featured उत्तराखंड राज्य

Uttarakhand Election 2022: मोदी-योगी की जोड़ी उत्तराखंड में भरेंगी चुनावी हुंकार, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

DSC 2904 Uttarakhand Election 2022: मोदी-योगी की जोड़ी उत्तराखंड में भरेंगी चुनावी हुंकार, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान के अंतिम चरण में भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। इस कड़ी में पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी उत्तराखंड में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचने वाले हैं।

तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी 10 से 12 फरवरी तक उत्तराखंड में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 फरवरी को कोटद्वार, रुड़की और खटीमा में जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचेंगे।

उत्तराखंड में दिखेगा पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी का मैजिक

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जब महज 6 दिन का समय बाकी है। ऐसे में भाजपा की ओर से पीएम मोदी और सीएम योगी के के मैजिक के उपयोग करने की तैयारी शुरू हो गई है। यही कारण है कि प्रचार के अंतिम चरण में पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी देवभूमि में जनता से रूबरू होने पहुंचेगी।

क्या है पूरा कार्यक्रम

भाजपा उत्तराखंड इकाई के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के बयान के मुताबिक पीएम मोदी 10 फरवरी को श्रीनगर 11 फरवरी को अल्मोड़ा 12 फरवरी को रुद्रपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 फरवरी को तीन जगहों (कोटद्वार, रुड़की और खटीमा) में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

उत्तराखंड में भाजपा स्टार प्रचारकों की धूम

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार यानी आज भाजपा के स्टार प्रचारक की धूम है पीएम मोदी ने आज वर्चुअल रैली के माध्यम से नैनीताल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 14 विधानसभा क्षेत्रों की जनता को संबोधित किया। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेताओं ने विभिन्न स्थानों पर प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं की और लोगों से वोट मांगे।

Related posts

आईएसएसएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौंसला, जीत पर दी बधाई

mohini kushwaha

उत्तराखंडः गौत्र पर्यटन के तौर पर बड़ा प्रोजेक्ट लॉन्च करने वाली है सरकार

mahesh yadav

एससी-एसटी एक्ट में बदलाव को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट

Rani Naqvi