featured देश

राम मंदिर मुद्दे पर पीएम मोदी बोले- अध्यादेश नहीं लाएगी हमारी सरकार

pm modi राम मंदिर मुद्दे पर पीएम मोदी बोले- अध्यादेश नहीं लाएगी हमारी सरकार

नई दिल्ली: नए साल के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज़ एजेंसी को इंटरव्यू दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह इंटरव्यू 95 मिनट तक लगातार चला. पीएम मोदी ने अपने इंटरव्यू में राम मंदिर, लोकसभा चुनाव 2019, जीएसटी, नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक समेत कई मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे.

राम मंदिर मुद्दे पर पीएम मोदी बोले- अध्यादेश नहीं लाएगी हमारी सरकार
राम मंदिर मुद्दे पर पीएम मोदी बोले- अध्यादेश नहीं लाएगी हमारी सरकार

4 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई 

राम मंदिर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया है कि राम मंदिर मुद्दे पर अध्यादेश लाने के बारे में अदालती प्रक्रिया खत्म होने के बाद ही विचार किया जाएगा.  प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन तलाक पर भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही सरकार अध्यादेश लाई थी.  सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर पर 4 जनवरी को सुनवाई करेगा.

कांग्रेस पर किया वार

पीएम मोदी ने कहा है, ”राम मंदिर को लेकर जब तक कानूनी प्रक्रिया चल रही है तब तक अध्यादेश लाने का विचार नहीं है.” उन्होंने कहा, ”कानूनी प्रक्रिया इसलिए धीमी है, क्योंकि वहां कांग्रेस के वकील हैं. जो सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में रुकावट पैदा कर रहे हैं.”

उमा भारती- मोदी-योगी के रहते राम मंदिर नहीं बना तो यह लोगों के लिए धक्का होगा

पीएम मोदी ने कहा है, ”हमने बीजेपी के घोषणापत्र में कह रखा है कि राम मंदिर का फैसला संविधान के दायरे में ही होगा. राम मंदिर बीजेपी के लिए भावनात्मक मुद्दा है.” उन्होंने कहा, ”कांग्रेस को इस मुद्दे पर रोड़े नहीं अटकाने चाहिए और कानूनी प्रक्रिया को अपनी तरह से आगे बढ़ने देना चाहिए.”पीएम मोदी ने कहा, ”हाल ही में राष्ट्रीय स्वयं सेवक जैसी संस्थाओं की तरफ से जल्द राम मंदिर बनवाने की मांग उठी हैं.”

लोकसभा चुनाव पर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि साल 2019 का चुनाव जनता बनाम गठबंधन होगा. मोदी जनता के प्यार और आशीर्वाद की अभिव्यक्ति हैं.

Related posts

अखंड भारत के बागी की कहानी सुनाने आ रहा है एक और बाहुबली-देखें टीजर

mohini kushwaha

हरियाणा में बीजेपी को जेजेपी के साथ सात निर्दलीय विधायकों के भी समर्थन का मिला साथ

Rani Naqvi

मानहानि केस: एमपी के कांग्रेस प्रवक्ता को दो साल की जेल, सीएम ने दर्ज कराया था मामला

Breaking News