बिहार राज्य

सीमान्त क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान 02 सेमी फाइनल मैच खेले गये

3b2148f0 f776 4ccc ad88 ff4681660ab1 सीमान्त क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान 02 सेमी फाइनल मैच खेले गये

पटना। पहला मैच सीमान्त पटना और सीमान्त गुवाहाटी की टीमों के बीच खेला गया। सीमान्त गुवाहाटी की टीम ने टॉंस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया। सीमान्त पटना की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 15.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 93 रन बनाये। इन रनो का पीछा करते हुए सीमान्त गुवाहाटी की टीम 8 विकेट पर 16 ओवर में 92 रन ही बना सकी। इस प्रकार सीमान्त पटना की टीम ने यह मैच 01 रन से जीत लिया। सीमान्त गुवाहाटी की तरफ से अजीत ने 22 गेदों पर 21 रन बनायें। वही पटना सीमान्त के आरिंदम मिश्रा ने 30 गेदों पर 20 रन बनाये। सीमान्त गुवाहाटी की तरफ से अजीत ने सबसे ज्यादा 21 रन देकर 3.5 ओवर में 05 विकेट लिये।

3b2148f0 f776 4ccc ad88 ff4681660ab1 सीमान्त क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान 02 सेमी फाइनल मैच खेले गये

दूसरा मैच सीमांत मुख्यालय स.सी.ब लखनउ और सीमान्त तेजपुर की टीमों के बीच खेला गया। सीमान्त लखनउ की टीम ने टॉंस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 99 रन बनाये। इसके जवाब में सीमान्त तेजपुर की टीम ने 13.2 ओवर में 07 विकेट पर 102 रन बनाकर यह मैच जीत लिया और फाइनल में जगह बनायी। सीमान्त तेजपुर की तरफ से खेलते हुए दीपक ने 29 गेदों पर 41 रन की शानदार पारी खेली। सीमान्त तेजपुर की तरफ से कन्हैया ने 3.5 ओवर में 20 रन देकर 04 विकेट चटकाये।

16.02.2019 को 1300 बजे से इस प्रतियोगिता का फाइनल  मैच सीमांत तेजपुर और सीमांत पटना की टीमों के बीच खेला जायेगा। इसके पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण और समापन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में आप सभी मीडिया कर्मी सादर आमंत्रित है।

atish सीमान्त क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान 02 सेमी फाइनल मैच खेले गये  अतीश दीपंकर

Related posts

यौन शोषण मामला: हाईकोर्ट ने दिए सख्त निर्देश, ‘कोई नेता पंचकूला ना पहुंच पाए’

Pradeep sharma

पीएम मोदी ने अमित शाह को दी जन्मदिन की बधाई, केंद्रीय मंत्री ने शाह को बताया ‘‘आज का चाणक्य’’

mahesh yadav

बिहार अपडेट बिहार मे  349 नए संक्रमित मिले

Kumkum Thakur