देश राज्य

बिहार अपडेट बिहार मे  349 नए संक्रमित मिले

Covid 19 New Scientist बिहार अपडेट बिहार मे  349 नए संक्रमित मिले

बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शानिवर को जारी कोरोना की गई  रिपोर्ट में बिहार के 231 नये संक्रमित मिले हैं। नए संक्रमितों के साथ बिहार में कोरोना के कुल मामले 11460 हो गए हैं। 6 लोगों की मौत हो गई है।कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की संख्या बढ़कर 90 हो गयी है।

 रिपोर्ट के हिसाव से नए संक्रमित मिल:
औरंगाबाद में 2, बाँका में 2, भागलपुर में 14, भोजपुर में 20, बक्सर में 2, दरभंगा में 14, गया में 34, गोपालगंज में 13, जमुई में 1, कैमूर में 3, खगड़िया में 16, किशनगंज में 4, लखीसराय में 1, मधेपुरा में 6, मधुबनी में 5, मुंगेर में 5, मुजफ्फरपुर में 44, नालंदा में 19, नवादा में 6, पटना में 24, सहरसा में 53, समस्तीपुर में 2, सारण में 24, शेखपुरा में 1, सीतामढ़ी में 1, वैशाली में 5 और पश्चिमी चंपारण में 21 है ।अबतक 27 जिलों में 359 नए संक्रमित मिले।

इन सब के बिच एक अच्छी खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में  कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए है और उन्हें अस्पतालों से घर लौटने की इजाजत दे दी गयी है। डाक्टरों ने फिलहाल उन्हें होम क्वारंटीइन में रहने और कोरोना से बचाव की सलाह दि है । वही, राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य कोरोना संक्रमित 8488 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 75.25 फीसदी हो गयी। राज्य में अभी 2 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है। जबकि कोरोना संक्रमित 90 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है।

Related posts

Mumbai Drug Case: आर्यन खान को नहीं मिली राहत, जमानत याचिका चौथी बार खारिज, अब हाईकोर्ट का खटखटाएंगे दरवाजा

Saurabh

महाराष्ट्रा : विधानसभा स्पीकर बने भाजपा के नार्वेकर, स्पोर्ट में पड़े 164 वोट

Rahul

त्रिपुरा: पशु तस्करों ने BSF ऑफिसर पर किया हमला, हालत गंभीर

Pradeep sharma