featured देश राज्य

यौन शोषण मामला: हाईकोर्ट ने दिए सख्त निर्देश, ‘कोई नेता पंचकूला ना पहुंच पाए’

dera sachha sauda case, highcourt, order police, political leader, panchkula, police, army, sirsa

शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर यौन शोषण मामले में फैसला आना है। पंचकूला में सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए राम रहीम सिरसा से पंचकूला के लिए रवाना भी हो गए हैं। इस दौरान उनके समर्थकों का हुजूम सड़कों तथा पंचकूला में लगा हुआ है। वही सुरक्षा लिहाज से पुलिस प्रशासन पर हाईकोर्ट की फटकार भी लगी है। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने कानून व्यवस्था को सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी शख्स गड़बड़ी पाते हुए नजर आए तो उसे बिल्कुल भी बख्शा ना जाए।

dera sachha sauda case, highcourt, order police, political leader, panchkula, police, army, sirsa
dera sachha sauda case highcourt

कोर्ट द्वारा कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर पुलिस हथियारों का इस्तेमाल भी कर सकती है। पंचकूला में सुरक्षा के लिहाज से हाईकोर्ट सख्त दिखाई दे रहा है। हाईकोर्ट द्वारा यह आदेश दिया गया है कि कोई भी नेता पंचकूला में ना आ पाए। हाईकोर्ट ने कहा है कि कोई भी नेता अगर इस मामले में दखलअंदाजी करें तो उसपर सख्त कार्रवाई हो और एफआईआर दर्ज की जाए। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा कहा गया है कि अगर कोई आत्मदाह करने का प्रयास करता है तो उस पर भी सख्त नजर रखी जाए।

वही राम रहीम मामले में पुलिस जमीन के साथ साथ आसमान से भी अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। पुलिस हेलीकॉप्टर से भी मौके पर नजर बनाए हुए हैं। पंचकूला के आस-पास 100 पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात कर दी है। इस बीच खबर आई है कि अंबाला में डेरा प्रमुख समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई है। मामले को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर हो रखी है। पुलिस किसी भी समस्या से निपटने के लिए हर वक्त तैयार है। पुलिस महानिदेश संधू ने बताया है कि पुलिस किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए हर वक्त तैयार है। उन्होंने कहा है कि सेना किसी भी वक्त एक्शन में आ सकती है।

राम रहीम की एक झलक पाने के लिए उसके समर्थक काफिले में आई गाड़ियों के सामने लेट गए। लेकिन पुलिस ने इसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए समर्थकों को हटा दिया। लेकिन इस बीच कुछ समर्थकों की हालात भी बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार राम रहीम की एक झलक पाने के लिए उसके समर्थक कड़ी धूम में खड़े रहे जिस कारण उनकी तबीतय खराब हो गई और वह बेहोश हो गए। राम रहीम के समर्थकों का कहना है कि वह अपने बाबा के दर्शन किए बिना यहां से नहीं जाएंगे। यहां स्थिति बेहद ही तनावपूर्ण हो रखी है।

Related posts

बनारस में अखिलेश का ऐलान, कांग्रेस से गठबंधन नहीं, थामेंगे छोटे दलों का हाथ

Pradeep Tiwari

रैली के दौरान मायावती के साथ दिखे भाई- भतीजा, मायावती ढूंढ रही है अपना सियासी वारिस ?

Pradeep sharma

पके आम के शौकीनों सावधान! प्रयागराज में चल रहा खतरनाक खेल

Shailendra Singh