featured देश राज्य

कोर्ट के बाहर पहुंचा राम रहीम का काफिला, अलर्ट पर पुलिस

gurmeet ram rahim, verdict, panchkula, cbi court, high alert, police

यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर पंचकूला सीबीआई कोर्ट में शुक्रवार को पहुंच गए हैं। गुरमीर राम रहीम के पहुंचने के बाद पुलिस और पैरामिलिट्री व सेना हाई अलर्ट पर हो गई है। मामला संभालने के लिए कोर्ट के बाहर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात हो रखी है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम अपनी कई गाड़ी के काफिले के साथ सिरसा से पंचकूला के लिए पहुंचे हैं। इस बीच जानकारी आई है कि पंचकूला जाते वक्त उसके काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। अपने बाबा की एक झलक पाने के लिए समर्थकों का हुजूम सड़क पर लगना शुरू हो गया।

gurmeet ram rahim, verdict, panchkula, cbi court, high alert, police
gurmeet ram rahim

कोर्ट के बाहर मामला संभालने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात हो रखी है। बाबा के काफिले को रास्ते में कई बार उनके समर्थकों द्वारा रोका गया लेकिन पुलिस ने समर्थकों को बार बार हटाया। इस बीच कुछ समर्थक बेहोश हो गए। बताया जा रहा था कि पहले हेलीकॉप्टर द्वारा राम रहीम को कोर्ट पहुंचाया जाना था लेकिन शुक्रवार की सुबह प्लान बदल गया। जिसके बाद 9 बजे के करीब बाबा का काफिला पंचकूला के लिए रवाना हो गया।

राम रहीम की एक झलक पाने के लिए उसके समर्थक काफिले में आई गाड़ियों के सामने लेट गए। लेकिन पुलिस ने इसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए समर्थकों को हटा दिया। लेकिन इस बीच कुछ समर्थकों की हालात भी बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार राम रहीम की एक झलक पाने के लिए उसके समर्थक कड़ी धूम में खड़े रहे जिस कारण उनकी तबीतय खराब हो गई और वह बेहोश हो गए। राम रहीम के समर्थकों का कहना है कि वह अपने बाबा के दर्शन किए बिना यहां से नहीं जाएंगे।

Related posts

Second Hand Car Loan पाने के लिए आजमाएं ये टिप्स, जल्दी मिलेगा लोग और परेशानी भी नहीं होगी

Trinath Mishra

गायत्री प्रजापति और उनके साथियों की जमानत HC ने की खारिज

piyush shukla

सिंधिया का सरकार पर आरोप, सदन की कार्यवाही कर रही है बाधित

Rahul srivastava