featured उत्तराखंड मनोरंजन राज्य

फिल्म केदारनाथ के ट्रेलर और फिल्म को सीएम रावत ने दिया ग्रीन सिगनल

फिल्म केदारनाथ के ट्रेलर और फिल्म को सीएम रावत ने दिया ग्रीन सिगनल

उत्तराखंडःसाल 2013 की आपदा को लेकर फिल्म केदारनाथ मार्केट में आने के लिए तैयार हो चुकी है।इस फिल्म को लेकर अब मंदिर समिति और वहां के तीर्थ पुरोहितों ने कई दृश्यों पर आपत्ति दर्ज कराई है।लेकिन राज्य सरकार ने फिलहाल इस फिल्म को लेकर साफ कर दिया है कि बिना देखे वो किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं दर्ज कराई है।

 

फिल्म केदारनाथ के ट्रेलर और फिल्म को सीएम रावत ने दिया ग्रीन सिगनल
फिल्म केदारनाथ के ट्रेलर और फिल्म को सीएम रावत ने दिया ग्रीन सिगनल

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंडःइस बार केदारनाथ में नहीं होगा प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत और भाषण

फिल्म केदानाथ का ट्रीजर जारी होते हैं घमासान मच गया है।देवभूमि पर साल 2013 में आई प्राकृतिक आपदा के साथ एक फिल्म तैयार की गई है।जिसमें एक प्रेम कहानी को भी दर्शाया गया है।इसी कहानी के कुछ सीन को लेकर अब घमासान मचा है।मंदिर से जुड़े पुरोहितों और स्थानीय तीर्थ पुरोहितों के साथ अन्य स्थानीय लोगों ने इस फिल्म का टीजर देखने के बाद आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे बैन करने की मांग की है।लेकिन अब खुद मुख्यमंत्री ही केदारनाथ फिल्म के बचाव में उतर गए हैं।

इसे भी पढ़ेःभक्तो को अब गाइड की तरह केदारनाथ की महिमा सुनाएंगे धर्माचार्य

हांलाकि फिल्म का अभी ट्रेलर और टीजर ही जारी हुआ है।इसमें कुछ सीन को लेकर पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है।लेकिन अब ये मामला चूंकि धार्मिक आस्था से जुड़ा है।साथ ही फिल्म जगत से भी इसको लेकर सरकार ने साफ रूख अपनाते हुए इस विरोध को एक सिरे से खारिज कर दिया है।अब देखना होगा कि फिल्म में जिन दृश्यों को लेकर विरोध के स्वर उठे हैं।वो फिल्म का हिस्सा रहते हैं या फिर हटाए जाते हैं।फिलहाल सरकार इस मामले में दखल नहीं देना चाहती।

आपको बता दें कि केदारनाथ वह फिल्म है जिससे दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म की शूटिंग 2 साल पहले से केदारनाथ में चल रही थी। फिल्म में साल 2013 में आई केदारनाथ आपदा पर आधारित एक प्रेम कहानी को दिखाया गया है।

अभिषेक कपूर निर्देशित इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में हैं।हाल ही में इस पर केदारनाथ में पुजारियों की एक ऑर्गनाइजेशन केदार सभा के चेयरमैन विनोद शुक्ला ने फिल्म का विरोध करते हुए कहा कि पुजारियों ने उस वक्त भी कड़ा विरोध किया था जब केदारनाथ के पास इस फिल्म के अश्लील गाने की शूटिंग की गई थी। इसके बाद इलाके के लोगों ने भी इसका विरोध कर दिया था।

केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया की गई थी। पुरोहितों ने कहा कि फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को आहत करती है। इसलिए इस पर पूरी तरह से बैन लगना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक के पुरोहित ने कहा कि यदि फिल्म बैन नहीं हुई तो हम आंदोलन करगें। उन्होंने कहा कि यह लव जिहाद को बढ़ावा देती है और इससे हिंदू भावनाएं आहत होती हैं।

महेश कुमार यादव

Related posts

Tractor Rally Delhi: राजधानी में हुई हिंसा के बाद बोले राकेश टिकैत, दोषी पाए जाने जाने पर छोड़ना होगा आंदोलन

Aman Sharma

J&K सरकार को नहीं दे सकते अल्पसंख्यक आयोग गठित करने के निर्देश: सुप्रीम कोर्ट

Rani Naqvi

1 मई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul