featured देश मध्यप्रदेश राज्य

मध्यप्रदेश: बीजेपी ने जारी की विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

bjp

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में चुनावी ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक दल अपनी सियासी जमीन तलाशने में जुट गए हैं। मध्यप्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची का एलान कर दिया है।

ुिे्ु मध्यप्रदेश: बीजेपी ने जारी की विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

ुिे्ु मध्यप्रदेश: बीजेपी ने जारी की विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

सांसद अनूप मिश्रा भितरवार विधानसभा क्षेत्र से लडे़ंगे चुनाव 

बीजेपी द्वारा जारी की गई दूसरी लिस्ट में कुल 17 नाम शामिल हैं। सांसद अनूप मिश्रा भितरवार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडे़ंगे। अनूप मिश्रा फिलहाल मुरैना से सांसद हैं। वहीं मध्यप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री शरद जैन का टिकट भी जबलपुर उत्तर सीट से बरकरार रखा गया है।

भितरवार- अनूप मिश्रा

कोलारस- वीरेंद्र रघुवंशी

बीजावर- पुष्पेंद्र पाठक

जबेरा- धर्मेंद्र लोधी

अनूपपुर- रामलाल रौतेल

जबलपुर उत्तर – शरद मिश्रा

जबलपुर पश्चिम- हरेंद्रजीत सिंह बब्बू

बिछिया- शिवराज शाह

मुलताई- राजा पवार

निवास- रामप्यारे कुलस्ते

बासौदा- लीना संजय जैन

कुरवाई- हरि सप्रे

ब्यावरा- नारायण पंवार

शुजालपुर- इंदरसिंह परमार

पेटलावाड़- निर्मला भूरिया

उज्जैन दक्षिण- मोहन यादव

बडनगर- जितेंद्र पांड्या

आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने 177 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। बाद में प्रेमचंद गुड्डू के भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी ने घट्टिया सीट पर उम्मीदवार का नाम होल्ड पर डाल दिया।

MP: बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सीएम शिवराज के साले

वहीं राजपुर विधानसभा से देवी सिंह पटेल का निधन होने के बाद उ सीट पर भी प्रत्याशी की घोषणा होना बाकी है। अब तक भाजपा के 192 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है जिसमें से महज 18 महिलाओं को मौका दिया गया है। मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होना है।

Related posts

शिवपाल यादव ने उठाया बड़ा कदम, बेटे और हजारों समर्थकों के संग भाजपा में होंगे शामिल

Neetu Rajbhar

Omicron in India: देश में 2,135 हुई ओमिक्रोन संक्रमित की संख्या, जानिए राज्यों का क्या है हाल

Neetu Rajbhar

बुलंदशहरः जहरीली शराब का फिर बढ़ा आतंक, अब तक 3 लोगों की मौत

Shailendra Singh