featured उत्तराखंड देश राज्य

#मीटू की दस्तक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला

#मीटू की दस्तक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला

विश्वविख्यात #मीटू की दस्तक सूबे की राजधानी देहरादून में भी हुई है।मामला बहुत ही संवेदन शील है।एक महिला ने भाजपा जनता पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।फिलहाल इस मुद्दे पर भाजपा खेमे में चुप्पी है।लेकिन कथित पीड़िता  भी अब नदारत है।लेकिन विपक्षी दलों को चुनावी माहौल पर ये बड़ा मुद्दा मिल गया है।इसको लेकर भाजपा पर कांग्रेस के साथ उत्तराखंड क्रान्ति दल ने भी हमला बोल दिया है।

 

#मीटू की दस्तक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला
#मीटू की दस्तक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला

इसे भी पढ़ेःविवेक अग्निहोत्री को महंगा पढ़ा स्वरा पर ट्टीट करना, ब्लॉक हुआ ट्टीटर अकाउंट

कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए इस मुद्दे पर भाजपा की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को दुनिया ऊंची नजरों से देखती है। इस तरह के कुकृत्यों के खिलाफ सबको एक साथ होकर लड़ना होगा। इन्होंने कहा कि बीजेपी बड़े-बड़ें जुबलों की दम पर सत्ता में काबिज हुई थी ।

दसौनी ने कहा बेटी पढ़ाओ बोटी बचाओ का नारा देने वाली पार्टी के नेताओं से ही बचाने की जरूरत हो रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में महिलाओं का सम्मान बिल्कुल भी नहीं है। उनहोंने कहा कि सबसे पहले पीड़ित महिला को न्याय मिलना चाहिए। पीड़िता ने बीजेपी के कई नेताओं के यहां गुहार लगाई मगर कहीं उसकी सुनवाई नहीं हुई। आखिरी में महिला को अखबार रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी।

वहीं उन्होंने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने और दोषियों को सजा देने की मांग की है।यूकेडी की महिला मोर्चे की केन्द्रीय पदाधिकारी रमा चौहान ने इस मामले में कहा कि भाजपा की कथनी और करनी पर अन्तर है। भाजपा में महिलाओं का सम्मान बिलकुल नही है।ये कोई नया मामला नही है इसके पहले भी भाजपा के शीर्ष नेताओं पर आरोप लगे है।

अब सवाल ये है कि मौसम चुनावी है और आरोप संगीन है। लेकिन जिस पर आरोप लगा वो भी नदारत है औऱ पीडि़त भी बस मुद्दा लेकर विपक्ष भाजपा पर हमलावर है।आपको बता दें कि  इससे पहले भी बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार गृह राज्यमंत्री  एमजे अकबर पर भी  इस तरह के आरोप लगे थे। आज कल उन पर आरोपों की बाढ़ चल रही ।

महेश कुमार यादव

Related posts

गोंडा डीएम पर डॉक्टरों ने लगाए गंभीर आरोप, ACMO समेत 17 चिकित्सकों ने सौंपा इस्तीफा

Shailendra Singh

बासु चटर्जी का हुआ निधन, ‘छोटी सी बात’ और ‘रजनीगंधा’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने थे

Rani Naqvi

Valentine Day 2023 Gifts: वैलेंटाइन डे पर भूलकर भी अपने पार्टनर को न दें ये गिफ्ट, रिश्ते में पैदा हो सकता है तनाव

Rahul