featured मनोरंजन

बासु चटर्जी का हुआ निधन, ‘छोटी सी बात’ और ‘रजनीगंधा’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने थे

Basu Chatterje बासु चटर्जी का हुआ निधन, 'छोटी सी बात' और 'रजनीगंधा' जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने थे

बॉलीवुड में मरने वालों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पहले इरफान खान फिर ऋषि कपूर उसके बाद वाजिद खान और अब फिल्मी दुनिया के जानेमाने अनुभवी नेता बासु चटर्जी का निधन

मुंबई। बॉलीवुड में मरने वालों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पहले इरफान खान फिर ऋषि कपूर उसके बाद वाजिद खान और अब फिल्मी दुनिया के जानेमाने अनुभवी नेता बासु चटर्जी का निधन हो गया। बता दें कि बासु चटर्जी ने भी अब इस जिंदगी को हमेशा के लिए अलविदा कह गए हैं। हालांकि, उनके निधन की कोई खास वजह नहीं बताई गई है और कहा जा रहा है कि उम्र संबंधी बीमारियों के कारण गुरुवार को उनका निधन हो गया।

mumbai बासु चटर्जी का हुआ निधन, 'छोटी सी बात' और 'रजनीगंधा' जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने थे

बता दें कि बासु चटर्जी फिल्म ‘छोटी सी बात’ और ‘रजनीगंधा’ जैसी अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वह 93 वर्ष के थे। बताया जा रहा है कि बासु ने सांताक्रूज स्थित अपने घर पर नींद में ही अंतिम सांस ली। इंडियन फिल्म ऐंड टेलिविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन (आईएफडीटीए) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा, ‘उन्होंने सुबह के समय नींद में ही शांति से अंतिम सांस ली। वह उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहे थे और उनके आवास पर ही उनका निधन हुआ। यह फिल्म उद्योग के लिए भारी क्षति है।’

 

https://www.bharatkhabar.com/lunar-eclipse-june-5-will-be-heavy-for-earth/

वहीं लोग ट्विटर पर पोस्ट कर उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पंडित ने बताया कि फिल्म निर्माता का अंतिम संस्कार सांता क्रूज श्मशान घाट पर आज दोपहर 2 बजे किया जाएगा। बासु ने ‘छोटी सी बात’, ‘रजनीगंधा’ के अलावा ‘उस पार’, ‘चितचोर’, ‘पिया का घर’, ‘खट्टा मीठा’ और बातों बातों में’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं।

Related posts

कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घालय हुए वीर जवान दीपक नैनवाल का निधन

Rani Naqvi

सुशांत सिंह राजपूत का नया लुक आया सामने

kumari ashu

नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह की मौत की अफवाहों पर लगा विराम, 20 दिन बाद  एक समारोह में आया नजर 

US Bureau