मनोरंजन featured

विवेक अग्निहोत्री को महंगा पढ़ा स्वरा पर ट्टीट करना, ब्लॉक हुआ ट्टीटर अकाउंट

swara bhaskar विवेक अग्निहोत्री को महंगा पढ़ा स्वरा पर ट्टीट करना, ब्लॉक हुआ ट्टीटर अकाउंट

नई दिल्ली।  अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाने वाली स्वरा भास्कर एक बार फिर सु्र्खियों में हैं। बता दें कि हाल ही में फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री का ट्विटर अकाउंट स्वरा भास्कर की वजह से ब्लॉक कर दिया गया है। बता दें कि फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री की ओर से स्वरा भास्कर के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किया गया था जिसके बाद अग्निहोत्री को बाद में अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।

विवेक अग्निहोत्री को महंगा पढ़ा स्वरा पर ट्टीट करना
विवेक अग्निहोत्री को महंगा पढ़ा स्वरा पर ट्टीट करना

बता दें कि स्वरा की ओर से केरल के विधायक पी सी जॉर्ज की निंदा की गई थी। विधायक ने उस नन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जो उसके साथ बलात्कार करने वाले बिशप की गिरफ्तारी की मांग कर रही है। अदाकारा ने ट्वीट किया था, ‘‘बेहद शर्मनाक एवं घृणित। भारत में राजनीतिक धारा और धार्मिक विभाजन में मौजूद घोटाला। एकदम बकवास।’’

ट्विटर पर वाकयुद्ध

इस पर अग्निहोत्री ने जवाब देते हुए लिखा, ‘‘#मीटू की तरह यौन शोषण और यौन उत्पीड़न के खिलाफ अभियान, ‘‘तख्ती कहां हैं #मीटूप्रॉस्टिट्यूटनन।’’इसके बाद अदाकारा और फिल्मकार के बीच ट्विटर पर वाकयुद्ध शुरू हो गया और भास्कर ने ट्विटर अधिकारियों से अग्निहोत्री की पोस्ट को लेकर शिकायत कर दी। शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर ने कहा, ‘‘ हमने उस अकाउंट का आकलन किया जिसकी आपने शिकायत की थी। हमने उसे ट्विटर नियमों के खिलाफ पाया और उसे ब्लॉक कर दिया है।’’बाद में स्वरा ने ट्विटर का आभार व्यक्त करते हुए उस ट्वीट का स्क्रीनशाट दिया जिसे अग्निहोत्री ने डिलीट किया। बता दें कि हाल ही में स्वरा फिल्म वीरे दी वेडिंग की वजह से काफी ट्रोल हुई थीं।

ये भी पढ़ें:-

तो इसलिए छोड़ा स्वरा भास्कर ने ट्टीटर अकाउंट, आठ बार दिए विवादित ट्टीट

ट्विटर से स्वरा भास्कर हुई गायब, इंडियन आर्मी को लेकर दिया था विवादित बयान

Related posts

फतेहपुर: कुएं में मिला छात्रा का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

Shailendra Singh

दिल्ली के बाद अब पंजाब में लगा नाइट कर्फ्यू, रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा लागू

pratiyush chaubey

आज रात कोलकाता पहुंचेंगे अमित शाह, जानें क्यों है गृहमंत्री का यह दौरा अहम

Aman Sharma