featured मनोरंजन

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ का टीजर रिलीज हो ही गया

kedarnath आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ का टीजर रिलीज हो ही गया

नई दिल्ली। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ का टीजर रिलीज हो ही गया। फिल्म में केदारनाथ त्रासदी पर बुनी गई एक प्रेम कहानी दिखाई जाएगी। 1 मिनट 40 सेकंड के इस टीजर में 5 साल पहले केदारनाथ में आई भयानक आपदा की झलक दिखाई गई है। जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। लेकिन टीजर के दूसरे हिस्से में सारा और सुशांत सिंह राजपूत की मार्मिक प्रेम कहानी की झलक दिखी जो आपके दिलों को छू लेगी।

kedarnath आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ का टीजर रिलीज हो ही गया

फिल्म की कहानी केदारनाथ घूमने आई सारा अली खान की है

बता दें कि टीजर के मुताबिक फिल्म की कहानी केदारनाथ घूमने आई सारा अली खान की है जो वहां के रहने वाले एक पिट्ठू (लोगों को पीठ पर लाद कर पहाड़ पर चढ़ने वाले) यानी सुशांत के प्यार में पड़ जाती हैं। फिल्म में सुशांत एक मुस्लिम लड़के के रोल में हैं। मतलब लव स्टोरी में हिंदू-मुस्लिम लव स्टोरी का एंगल भी नजर आएगा। इस प्रेम कहानी में विलेन बनेगी केदारनाथ में आई भयानक बाढ़ जिसमें सारा और सुशांत फंस जाएंगे और सुशांत अपने प्यार को बचाने के लिए हर कोशिश करेगा। टीजर में लिखा है- इस साल करेंगे सामना प्रकृति के क्रोध का और साथ होगा सिर्फ प्यार। इससे साफ है कि यह कहानी आपदा के दौरान पनपे प्‍यार को बयां करेगी।

महज एक मिनिट के वीडियो में ही सारा सुशांत से बाजी मार ले गईं

वहीं महज एक मिनिट के वीडियो में ही सारा सुशांत से बाजी मार ले गईं। उनकी खूबसूरती, स्माइल और फेस एक्सप्रेशन कमाल के हैं। टीजर में कोई डायलॉग नहीं है। लेकिन फिर भी सारा ने एक्सप्रेशन से सारी बाते कह दीं। यहां तक की वो सुशांत पर भारी भी पड़ गईं जो उनसे पहले से ही बॉलीवुड में हैं। इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। पहले कहा जा रहा था कि ये फिल्म अगले साल तक रिलीज हो सकती है लेकिन फिल्म इसी साल 7 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके बाद सारा रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में भी नजर आएंगी जो दिसंबर लास्ट में रिलीज होने वाली हैं। डायरेक्‍टर अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ को रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग उत्‍तराखंड में हुई है।

Related posts

उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों में 244 दिन चलेंगी कक्षाएं, वार्षिक कैलेंडर जारी

Aman Sharma

पुंछ जिले में पाक सैनिकों ने की गोलीबारी, एक जवान शहीद

bharatkhabar

हरियाणा सरकार ने औद्योगिक प्रोत्साहन के लिए किया ईएसी का गठन

Trinath Mishra