हेल्थ

जानें एलोवेरा कैसे हो सकता है सेहत के लिए लाभदायक

aloe जानें एलोवेरा कैसे हो सकता है सेहत के लिए लाभदायक

नई दिल्ली। एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो सेहत के लिए कई मायनों में अच्छा साबित हो सकता है। इसके सही इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा और स्वास्थय दोनों को बनाए रख सकता है। ऐलोवेरा का पौधा घर में संजीवनी का काम करता है। आइए जानते हैं कि इसके अनेक फायदे-

– सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में ऐलोवेरा के कई फायदे होते हैं। इसे काटकर बालों की जड़ों में लगाने से गंजापन दूर होने के साथ-साथ दोबारा नए बाल भी आ जाते हैं।

aloe जानें एलोवेरा कैसे हो सकता है सेहत के लिए लाभदायक

 

– ऐसे लोग जिन्हें आजकल बाजार में बिकने वाले प्रोडक्टस नहीं सूट करते उनके लिए ये काफी अच्छा होता है। नैचुरल और केमिकल फ्री होने के कारण इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते।

– चेहरे को साफ पानी से धोकर इसे स्किन पर लगाने से कील-मुंहासे, दाग-धब्बे आदि से छुटकारा मिलता है।

– इसके अलावा नैचुरल तरीके से बनाया गए फेसपैक में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

– आजकल बाजार में ऐलोवेरा जेल टयूब में भी उपलब्ध हैं अगर घर में इसे न लगाया जा सके तो बाजार से लेकर भी इसका प्रयोग किया जा सकात है।

– ऐलोवेरा भी दो तरह के होते हैं बहुत जगह इसे खाने का भी प्रचलन है जिससे त्वचा अंदरूनी तरीके से साफ्ट और साफ होती है।

Related posts

कोरोना के संक्रमण से बचाएंगे सीएचसी पीएचसी के कर्मचारी

sushil kumar

GST से रोजमर्रा के सामानों में 5 फीसदी बढ़ोत्तरी

Srishti vishwakarma

जानिए कच्चा पनीर खाने के क्या हैं फायदे, ऐसे करें इसका सेवन

Rahul