featured देश

केजरीवाल का दावाः पंजाब में पूर्ण बहुमत के साथ आएगी आप सरकार

Arvind Kejriwal केजरीवाल का दावाः पंजाब में पूर्ण बहुमत के साथ आएगी आप सरकार

नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर पांच राज्यों में चुनाव के तारीखों की घोषणा हो गई है, अब सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। पंजाब में 117 विधासभाओं के लिए 4 फरवरी को चुनाव होने हैं। पंजाब में चुनाव के तारीख की घोषणा को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और पंजाब में पूर्ण बहुमत का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में दिल्ली की तरफ क्लीन स्वीप करेगी।

Arvind Kejriwal केजरीवाल का दावाः पंजाब में पूर्ण बहुमत के साथ आएगी आप सरकार

संवाददाताओं से बातचीत के दौरान केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब की जनता अकाली दल की सरकार से पूरी तरह से ऊब चुकी है और उसे जड से उखाड़ फेंकने की पूरी तैयारी कर ली है, पंजाब के चुनाव में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उन्हें चुनाव आयोग पर पूरा भरोसा है और वो अपील करते हैं कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूर्ण रुप से तैयार है।

संजय सिंह का दावा, आएंगी 100 से ज्यादा सीटें-


इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने पंजाब चुनाव को लेकर ट्वीट कर कहा है कि ‘बधाई हो,पंजाब रिकार्ड बनाने को तैयार है 100 से ज्यादा सीट आप की आएगी, जनता को बादलों के गुंडाराज, माफियाराज,लूटराज से मुक्ति जरूर मिलेगी।’ उन्होंने कहा है कि पंजाब की जनता राज्य से अकाली दल सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी कर चुकी है, और दिल्ली की तरह आप पंजाब में भी पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है।

Related posts

प्रेमिका के सामने वीडियों काॅल पर बात करते हुए नौंवी के छात्र ने लगाई फांसी

Aman Sharma

गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी, जीत के लिए भरेंगे हुंकार

Vijay Shrer

MSME 2021: कोविड के बाद सुधर रहे हालात, प्रोडक्शन बढ़ा और बाजार से भी आ रही डिमांड

Shailendra Singh