हेल्थ

जानें एलोवेरा कैसे हो सकता है सेहत के लिए लाभदायक

aloe जानें एलोवेरा कैसे हो सकता है सेहत के लिए लाभदायक

नई दिल्ली। एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो सेहत के लिए कई मायनों में अच्छा साबित हो सकता है। इसके सही इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा और स्वास्थय दोनों को बनाए रख सकता है। ऐलोवेरा का पौधा घर में संजीवनी का काम करता है। आइए जानते हैं कि इसके अनेक फायदे-

– सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में ऐलोवेरा के कई फायदे होते हैं। इसे काटकर बालों की जड़ों में लगाने से गंजापन दूर होने के साथ-साथ दोबारा नए बाल भी आ जाते हैं।

aloe जानें एलोवेरा कैसे हो सकता है सेहत के लिए लाभदायक

 

– ऐसे लोग जिन्हें आजकल बाजार में बिकने वाले प्रोडक्टस नहीं सूट करते उनके लिए ये काफी अच्छा होता है। नैचुरल और केमिकल फ्री होने के कारण इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते।

– चेहरे को साफ पानी से धोकर इसे स्किन पर लगाने से कील-मुंहासे, दाग-धब्बे आदि से छुटकारा मिलता है।

– इसके अलावा नैचुरल तरीके से बनाया गए फेसपैक में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

– आजकल बाजार में ऐलोवेरा जेल टयूब में भी उपलब्ध हैं अगर घर में इसे न लगाया जा सके तो बाजार से लेकर भी इसका प्रयोग किया जा सकात है।

– ऐलोवेरा भी दो तरह के होते हैं बहुत जगह इसे खाने का भी प्रचलन है जिससे त्वचा अंदरूनी तरीके से साफ्ट और साफ होती है।

Related posts

कम सोने से हो सकती है ये परेशानियां…

Anuradha Singh

अब बच्चों की भी हो सकेगी कॉस्मेटिक हार्ट सर्जी

kumari ashu

विश्व का लगभग 70 फीसद हिस्सा हो सकता है कोरोनावायरस का शिकार!

Trinath Mishra