featured Breaking News देश राज्य

मायावती का बड़ा ऐलान, 2019 का आम चुनाव मिलकर लड़ेगी सपा-बसपा

0000 मायावती का बड़ा ऐलान, 2019 का आम चुनाव मिलकर लड़ेगी सपा-बसपा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर सपा-बसपा के मिलकर चुनाव लड़ने से बीजेपी को ये दोनों सीटें गवानी पड़ी थी। दोनों पार्टियों में हुए इस गठजोड़ को मायावती आगे भी जारी रखने के संकेत दे चुकी है, लेकिन अब उन्होंने इस गठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने ऐलान किया है कि सपा-बसपा आगामी लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। दलित राजनीति का सबसे मजबूत चेहरा मानी जानी वाली मायावती ने कर्नाटक में प्रचार के दौरान एक रैली में ये ऐलान किया।0000 मायावती का बड़ा ऐलान, 2019 का आम चुनाव मिलकर लड़ेगी सपा-बसपा

बता दें कि कर्नाटक में मायावती की बीएसपी देवगौड़ा की जेडीएस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। इसी सिलसिले में प्रदेश में प्रचार करने पहुंची मायावती ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव सपा-बसपा मिलकर लड़ेंगी, जिसमें कोई शक नहीं है। उन्होंने कहा कि सीटों का बंटवारा होना अभी बाकी है, जो समय आने पर कर लिया जाएगा। उन्होंने कर्नाटक में जेडीएस के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एसपी-बीएसपी गठबंधन से बीजेपी बौखला गई है।

उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष ताकतों के गठजोड़ से बीजेपी और आरएसएस डर गई हैं। सांप्रदायिक ताकतें नहीं चाहतीं कि धर्मनिरपेक्ष ताकतें इकट्ठा हों और आगे बढ़ें। जब उनसे सवाल किया गया कि बीएसपी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन का ऐलान कब होगा, तो उनका जवाब था कि लोकसभा चुनावों में अभी थोड़ वक्त है, जैसे ही चुनाव नजदीक आएंगे, वैसे ही दोनों पार्टियां सीटों का बंटवारा कर गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर देंगी।

Related posts

यूपी: जेवर एयरपोर्ट के जरिए ‘यीडा’ ने भरी उड़ान, 1942 निवेशकों ने किया निवेश, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

Saurabh

बसंत का आगमन बांके बिहारी के मंदिर से हुई ब्रज में रंगों की शुरुआत

Rani Naqvi

Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना में ऑफिसर पद के लिए निकली भर्ती, आज ही करें आवेदन

Rahul