Breaking News featured खेल

RCB VS SRH: प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी हैदराबाद

000 RCB VS SRH: प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी हैदराबाद

हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम  बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत हासिल कर आईपीएल 11 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी, जबकि लगातार हार का मुंह देख रही बेंगलुरु का लक्ष्य अपनी उम्मीदें बनाए रखने का होगा। आईपीएल  के 11वें सीजन में इस समय ऐसे मोड़ पर पहुंच चुका है जहां हर टीम के लिए हर मैच महत्वपूर्ण हो गया है। हैदराबाद की टीम अब तक नौ मैचों में में सात मैच जीतकर अपने अंकों की संख्या 14 पहुंचा चुकी है।

अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद हैदराबाद को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है और अगर उसने बैंगलोर को हरा दिया तो वे प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं दूसरी तरफ बैंगलोर की टीम में इस सीजन निरंतरता की कमी साफ देखी गई है। टॉप गन अब तक एकजुट प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। टीम को सबसे ज्यादा उम्मीद एबी डिविलियर्स से थी, लेकिन वह अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं। कप्तान कोहली भी एक-दो मैच को छोड़कर नाकाम ही साबित हुए हैं। 09 24 RCB VS SRH: प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी हैदराबाद

 

भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम की हालत काफी खराब है और पिछले मैच में तो उसने बल्ले से भयावह प्रदर्शन किया था। बेंगलुरु ने नौ मैचों में मात्र तीन मैच जीते हैं और वह छह अंकों के साथ छठे स्थान पर है। यदि बेंगलुरु टीम कल का मैच हारती है तो फिर उसे सभी शेष चार मैच जीतने होंगे और दूसरी टीमों के परिणामों का इन्तजार करना होगा तभी उसके लिए कुछ उम्मीद बन पाएगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैक्कुलम, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, क्विंटन डि कॉक, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, कोलिन डी ग्रांडहोम, उमेश यादव, मोइन अली, मनन वोहरा, अनिकेत चौधरी, मुरुगुन अश्विन, मनदीप सिंह, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे, टिम साउदी, कोरी एंडरसन।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, ऋद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, रिकी भुई, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन, तन्मय अग्रवाल, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रेथवेट, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन।

Related posts

श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर भारत ने 7वीं बार जीता विमेंस एशिया कप

Neetu Rajbhar

बांग्लादेश के एक हाईकोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में मुकदमा चलाने की दी इजाजत

rituraj

20 नवंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल का समय

Rahul