featured दुनिया देश

डोनाल्ड ट्रंप का बयान कहा, पाकिस्तान के साथ चाहता हूं अच्छे रिश्ते

donald trump डोनाल्ड ट्रंप का बयान कहा, पाकिस्तान के साथ चाहता हूं अच्छे रिश्ते

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए दिन अपने बयानों और फैसलों की वजहों से रोज की सुर्खियां बने रहते हैं। इसी तरह ट्रंप ने एक और बयान दिया हैं जिसमें वह सुर्खियों में छा गए। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह पाकिस्तान के साथ ‘अच्छे संबंध’ चाहते हैं और वह नए नेतृत्व के साथ मुलाकात को लेकर उत्सुक है।

डोनाल्ड ट्रंप का बयान कहा, पाकिस्तान के साथ चाहता हूं अच्छे रिश्ते
डोनाल्ड ट्रंप का बयान कहा, पाकिस्तान के साथ चाहता हूं अच्छे रिश्ते

तालिबान के साथ शांति वार्ता की पहल

ट्रंप ने उसी बैठक में अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को बताया कि उन्होंने पाकिस्तान को मिलने वाली 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि को बंद कर दिया है क्योंकि ‘यह दक्षिण एशियाई देश दुश्मनों को पनाह देता है।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनके प्रशासन ने तालिबान के साथ शांति वार्ता की पहल की है।

पाकिस्तान के नए नेतृत्व के साथ ‘बहुत जल्द’ होगी बैठक

साथ ही इस दौरान ट्रंप ने यह भी घोषणा की है कि पाकिस्तान के नए नेतृत्व के साथ ‘बहुत जल्द’ एक बैठक होगी। इससे पहले, राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी माने जाने वाले दक्षिण कैरोलिना के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने सीएनएन से एक साक्षात्कार में कहा था कि यदि पाकिस्तान तालिबान को वार्ता की मेज तक लाने में अमेरिका की मदद करता है, तो अमेरिका आतंकवाद और आईएस से मुकाबला करने पर ध्यान केंद्रित कर सकेगा।

किम जोंग उन से मिलने के लिए उत्सुक हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने पाकिस्तान पर अमेरिका का साथ नहीं देने का आरोप लगाया था। ट्रंप ने कहा, ‘हम पाकिस्तान के साथ अच्छा रिश्ता रखना चाहते हैं, लेकिन वे अपने यहां दुश्मनों को पनाह देते हैं। वे दुश्मनों की देखभाल करते हैं। हम ऐसा नहीं कर सकते।’

अचानक इराक पहुंचे ट्रंप, बोले अमेरिका दुनिया की रखवाली का ठेका नहीं ले सकता

Related posts

TMC विधायक सब्यसाची दत्ता भाजपा में हुये शामिल

Trinath Mishra

आतंकवाद को फंडिंग करना बंद करे कतर: डोनाल्ड ट्रंप

Rani Naqvi

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में 40 लोगों से भरी नाव पलटी, 23 लोग अभी भी लापता

Rani Naqvi