featured उत्तराखंड राज्य

मंत्री यशपाल आर्य ने जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के शासी परिषद की बैठक ली

यशपाल आर्य ने की विधानसभा कक्ष में मीटिंग.. मंत्री यशपाल आर्य ने जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के शासी परिषद की बैठक ली

उत्तराखंडः प्रदेश के परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, ग्रामीण तालाब विकास, सीमान्त क्षेत्र विकास, परिक्षेत्र विकास एवं प्रबन्धन, पिछड़ा क्षेत्र विकास मंत्री यशपाल आर्य ने विधान सभा के सभाकक्ष में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। देहरादून जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के शासी परिषद की प्रथम बैठक में खनिज फाउंडेशन न्यास फण्ड में रायल्टी से प्राप्त होने वाले तीन करोड़ पचास लाख रूपये के सदुपयोग के सम्बन्ध में चर्चा की गई।

यशपाल आर्य ने की विधानसभा कक्ष में मीटिंग.. मंत्री यशपाल आर्य ने जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के शासी परिषद की बैठक ली

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंडः बेवफाई के शक में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर खुद भी दी जान

फंड के राशि का उपयोग खनिज प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास कल्याण, पर्यावरण, सिचांई, ऊर्जा मद् में खर्च होगा। बैठक में कहा गया प्रभावित क्षेत्रों में होने वाले कार्यों की सूची प्राथमिकता के आधार पर तैयार कर ली जाए। शिक्षा क्षेत्र पर बल देते हुए कहा गया कि स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र फर्नीचर, साज सज्जा इत्यादि के कार्यों की सूची बना ली जाए।

बैठक में कहा गया कि छूटे गये क्षेत्र में मानक के आधार पर अगली बैठक में प्रस्ताव लाया जाए। इस फण्ड के उपयोग के सम्बन्ध में बृहद कार्य योजना बना ली जाए। प्रस्ताव देने के पूर्व जनप्रतिनिधियों से राय आवश्य ले ली जाए। बैठक क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह, मुन्ना सिंह चैहान, उमेश शर्मा ‘काऊ’, जिलाधिकारी एस.ए.मुरूगेशन एवं खनन एवं सम्बधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

केरल में एकबार फिर निपाह वायरस की आमद से बढ़ी मुश्किलें

bharatkhabar

फिल्म ‘पठान’ में एक बार फिर साथ नजर आएंगे करन-अर्जुन, ये सितारे भी फिल्म में लगाएंगे चार चांद

Trinath Mishra

आत्मनिर्भर भारत में उद्योग जगत की महत्वपूर्ण भूमिका: मुख्यमंत्री

Rozy Ali