featured भारत खबर विशेष मनोरंजन शख्सियत

जन्मदिन विशेषः शादीशुदा होने के बाद भी इस एक्ट्रेस के दिवाने थे राजेश खन्ना

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया जन्मदिन विशेषः शादीशुदा होने के बाद भी इस एक्ट्रेस के दिवाने थे राजेश खन्ना

जन्मदिन विशेषः हिन्दी फिल्म जगत के इतिहास में पहले सुपरस्टार के नाम से प्रसिद्ध राजेश खन्ना की आज 76वीं बर्थ एनिवर्सरी है। राजेश खन्ना आज भले ही हमारे साथ नहीं हैं लेकिन उनके चाहने वालों के दिलो दिमाग में उनकी यादें जरूर रहती हैं।राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। राजेश खन्ना का  नाम जतिन खन्ना था। उनके अंकल के के तलवार ने फिल्मों में आने से पहले उनका नाम जतिन से बदलकर राजेश रख दिया था। इंडस्ट्री में प्यार से लोग राजेश खन्ना को ‘काका’ के नाम से बुलाते थे।

 

राजेश खन्ना.. जन्मदिन विशेषः शादीशुदा होने के बाद भी इस एक्ट्रेस के दिवाने थे राजेश खन्ना
   राजेश खन्ना

इसे भी पढ़ेंःजन्मदिन विशेषः क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई का दोहरा शतक क्रिकेट जगत हमेशा याद रखेगा

राजेश खन्ना का फिल्मी करियर

राजेश खन्ना ने करीब 180 हिंदी फिल्मों में अभिनय किया था। उनके फिल्मी करियर की कई फिल्में सुपरहिट रहीं हैं। राजेश खन्ना की फिल्में इस प्रकार हैं। ‘आराधना’, ‘दो रास्ते’, ‘खामोशी’, ‘सच्चा झूठा’, ‘गुड्डी’, ‘कटी पतंग’, ‘सफर’, ‘दाग’, ‘अमर प्रेम’, ‘प्रेम नगर’, ‘नमक हराम’, ‘रोटी’, ‘सौतन’, ‘अवतार’ जैसी फिल्में शामिल हैं। राजेश खन्ना ने फिल्म जगत के अलावा राजनीति जगत को भी छुआ है।

इसे भी पढ़ेंःजन्मदिन विशेषः 90 के दशक में कविता की आवाज के सब थे दीवाने

राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें काका क्यों कहा जाता है। इसका कारण उन्होंने बताया कि पंजाबी में “काका” का मतलब होता है छोटा बच्चा और जब वे फिल्म इंडस्ट्री में आये उस दौरान बहुत छोटे थे। इस लिए उनको ‘काका’ के नाम से बुलाया जाने लगा। उन्होंने ‘आखिरी खत’ से फिल्मी करियर से की शुरूआत की थी। राजेश खन्ना की शादी डिंपल कपाड़िया से हुई थी।राजेश और डिंपल की दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं।

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया जन्मदिन विशेषः शादीशुदा होने के बाद भी इस एक्ट्रेस के दिवाने थे राजेश खन्ना
जन्मदिन विशेषः शादीशुदा होने के बाद भी इस एक्ट्रेस के दिवाने थे राजेश खन्ना

राजेश-डिंपल की पहली मुलाकात

गौरतलब है कि राजेश-डिंपल की पहली मुलाकात अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्पोर्ट्स क्लब में हुई थी। बाद में दोनों का अफेयर लगभग तीन वर्षों तक चला। वर्ष 1973 में डिंपल-राजेश खन्ना शादी के बंधन में बंध गए थे। शादी के दौरान डिंपल की उम्र महज 16 साल की और खन्ना 31 साल के थे। यानी कि राजेश खन्ना डिंपल से 15 साल बड़े थे। मालूम हो कि राजेश-डिंपल का वैवाहिक जीवन ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका था।

अप्रैल,1982 में डिंपल राजेश खन्ना को छोड़ अपनी दोनों बेटियों के साथ पिता के घर चली गई थीं। राजेश खन्ना शादीशुदा होने के बावजूद भी दूसरी अभिनेत्री से प्यार करने लगे थे। राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह (राजेश खन्ना) और टीना मुनीम एक ही टूथब्रश का इस्तेमाल करते थे।

इस अभिनेत्री को राजेश खन्ना शादीशुदा होने के बावजूद भी दिल दे बैठे थे

जी हां टीना मुनीम ही वो अभिनेत्री थी जिसको राजेश खन्ना शादीशुदा होने के बावजूद भी दिल दे बैठे थे। इतना ही नहीं दोनों ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रहते थे। उनके अफेयर की चर्चा भी खूब थी। टीना राजेश खन्ना से शादी करना चाहती थी। काका ने भी टीना को भरोसा दिलाया था कि वह उनसे शादी करेंगे।

लेकिन डिंपल कपाड़िया से उन्होंने तलाक नहीं दिया। कुछ समय बाद टीना ने राजेश खन्ना से दूरी बनानी शुरु की और अंततः साल 1987 में दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया। राजेश खन्ना को 2013 में भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया। राजनीतिक जीवन में राजेश खन्ना कांग्रेस पार्टी के नेता रहे। राजेश खन्ना 18 जुलाई 2012 में बीमारी के चलते उनके नीजी बंगला ‘आशीर्वाद’ में निधन हो गया था।

इसे भी पढ़ेंःजन्मदिन विशेषः पर्दे पर एक्टिंग के साथ साथ खूबसूरती के लिए भी फेमस थीं डिंपल गर्ल

Related posts

उत्तर प्रदेशःमैनपुरी में एक युवक छत लटका मिला शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

mahesh yadav

सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके पाक से मांगी लापता मौलवियों की जानकारी

shipra saxena

कोरोना का कोहराम: टूटे सारे रिकॉर्ड, 1 लाख 31 हजार नए केस, 24 घंटे में 780 मौत

Saurabh