Breaking News featured देश

सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके पाक से मांगी लापता मौलवियों की जानकारी

sushma swaraj 1 1 सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके पाक से मांगी लापता मौलवियों की जानकारी

नई दिल्ली। भारतीय मौलवियों का पाकिस्तान जाकर लापता होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जिस पर आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने पाक सरकार से आग्रह किया है कि वो भारतीय मौलवियों के बारे में जानकारी विदेश मंत्रालय को मुहैया कराए।

 

दरअसल सूफी संत हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के मुख्य खादिम और एक भारतीय मौलवी गुरुवार को पाकिस्तान से लापता हो गए थे जिसके बाद से ये मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दोनों मौलवी लाहौर की दाता दरबार दरगाह गए थे उन्हें बुधवार को वहां से भारत लौटने के लिए कराची की फ्लाइट में बैठना था लेकिन परिवार के लोगों का कहना है कि आसिफ निजामी को लाहौर एयरपोर्ट पर अधूरे डॉक्यूमेंट होने की वजह से रोका गया था। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि खादिम लहौर और दूसरे मौलवी कराची एयरपोर्ट से लापता हो गए।

हालांकि आज इस मुद्दे को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के सामने उठाया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों मौलवी अपने करीबियों से मिलने के लिए कराची गए थे जिसके बाद उन्होंने लाहौर की दाता दरबार पर माथा भी टेका।

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान में सूफी संतों को इस्लामी जिहादियों को निशाना बनाए जाने के बाद कई मामले सामने आए है। वहीं इस मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इसके पीछे जिहादियों का हाथ नहीं है।

Related posts

विजय परैड के दौरान निकला सेवादार का जूता, फिर भी महिला ने नहीं तोड़ी लाइन

Rani Naqvi

भारत आएंगे पाकिस्तान के मंत्री, WTO की बैठक में लेंगे हिस्सा

Vijay Shrer

एमएसएमई सेक्टर के लिए बनने वाली पॉलिसी को धरातल पर पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी

Shailendra Singh