Breaking News featured दुनिया देश बिज़नेस

Zoom ने जारी किया एंड टू एंड का एन्क्रिप्सन, सेंटिग में जाकर ऐसे करें एनेबल

aecd348a 3ce0 49c4 96b8 fda9d3e9a221 Zoom ने जारी किया एंड टू एंड का एन्क्रिप्सन, सेंटिग में जाकर ऐसे करें एनेबल

नई दिल्ली। कोराना महामारी के चलते पूरे देश में सरकार द्वारा लाॅकडाउन लगा दिया गया था। जिसके चलते इस समय सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म का अधिक मात्रा में प्रयोग हुआ। इसी बीच कई सारे वीडियो काॅलिंग प्लेटफाॅर्म का प्रयोग हुआ। जिसमें सबसे अधिक लोकप्रिय काॅलिंग ऐप जूम था। जिसमें यूजर के डाटा की सिक्योरिटी को सिक्योर न कर पाने के कारण यह सवालों के घेरे में आ गया था। हालांकि इसकी सिक्योरिटी सिस्टम में सुधार किया गया है। जिसके चलते जूम वीडियो काॅलिंग प्लेटफाॅर्म पर एंड टू एंड एन्क्रिप्सन का अपडेट आ चुका है। इसे यूजर सेटिंग में जाकर एनेबल कर सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि ये फ़ीचर 30 दिन के टेक्निकल प्रिव्यू के तौर पर दिया जा रहा है। हालाँकि कंपनी ने कहा है कि इस दौरान लोगों से फ़ीडबैक लिया जाएगा और इसे 30 दिन के बाद भी जारी रखा जाएगा।

वीडियो काॅलिंग प्लेटफाॅर्म में जूम सबसे बढ़िया उदाहरण है। लाॅकडाउन की शुरूआत से अब तक कई पुराने वीडियो काॅलिग प्लेटफाॅर्म को पीछे छोड़ चुका है। सोशल मीडिया ने कोरोना जैसी आपदा को अवसर में बदल दिया। क्योंकि इसके द्वारा कोई भी मीटिंग, क्लास आदि संभव हो पाया। Zoom कॉलिंग प्लेटफ़ॉर्म शुरुआत में अपनी कमजोर सिक्योरिटी को लेकर सवालों के घेरे में रहा है। डेटा लीक भी हुए हैं, लेकिन धीरे धीरे कंपनी ने अपने प्लेटफ़ॉर्म को सिक्योर किया है। अब कंपनी एंड टु एंड एन्क्रिप्शन का अपडेट जारी कर रही है। Zoom एंड टु एंड एन्क्रिप्शन फ़्री और पेड दोनों तरह के यूज़र्स को दिया जा रहा है। डेस्कटॉप क्लाइंट में आप इसे ऐक्टिवेट कर सकते हैं। डेस्कटॉप के साथ ही एंड्रॉयड ऐप में भी दिया जा रहा है। Zoom के मुताबिक़ एंड टु एंड एन्क्रिप्शन एनेबल करने के बाद पार्टिसिपेंट्स के अलावा कोई भी, यानी ज़ूम के मीटिंग सर्वर्स के पास भी आपके मीटिंग का एन्क्रिप्शन की होगा। ज़ूम के मुताबिक़ अगर ये ऑप्शन फेडेड या ग्रे दिख रहा है तो ये या तो ग्रुप या अकाउंट लेवल पर लॉक्ड है और इसके लिए आपको ज़ूम ऐडमिन से कॉन्टैक्ट करना होगा। ऐडमिन अगर चाहें तो सेटिंग्स से किसी यूज़र, ग्रुप और पूरे अकाउंट लेवल पर एंड टु एंड एन्क्रिप्शन एनेबल कर सकते हैं। एंड टु एंड एन्क्रिप्शन एनेबल होने के बाद यूज़र्स को ग्रीन पैडलॉक दिखेगा।

एंड टु एंड एन्क्रिप्शन क्या है?-

साधारण शब्दों में कहें तो एंड टु एंड एक एन्क्रिप्शन का स्टैंडर्ड है। इसे आप सिक्योर कम्यूनिकेशन का एक मेथड भी कह सकते हैं। इसके तहत कोई भी थर्ड पार्टी आपका डेटा हासिल नहीं कर सकता है। उदाहरण के तौर पर आप किसी से कॉल पर या चैट में बात कर रहे हैं। जिस ऐप के ज़रिए आप किसी से चैटिंग या वीडियो कॉल कर रहे हैं अगर वो आपको एंड टु एंड एन्क्रिप्शन देता है तो आपका कम्यूनिकेशन सिर्फ़ आप तक और जिससे बात कर रहे हैं उन तक ही रहेगा। एंड टु एंड एन्क्रिप्शन होने की वजह से वो कंपनी जिसकी ऐप है वो भी आपकी चैट्स नहीं पढ़ सकती है और न ही वीडियो कॉल को इंटरसेप्ट कर सकती हैं।

Zoom में ऐसे एनेबल करें एंड टु एंड एन्क्रिप्शन-

ये डिफ़ॉल्ट नहीं होगा और आपको सेटिंग्स में जा कर एंड टु एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) एनेबल करना होगा।

Zoom वेब पोर्टल पर अपने आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें और सेटिंग्स में जाएं।

सेटिंग्स में मीटिंग टैब पर टैप करें. यहाँ सिक्योरिटी टैब के अंदर Allow use of end to end encryption को एनेबल करें।

सेटिंग्स डिसेबल है तो यहाँ एनेबल टॉगल पर क्लिक करें. यहाँ आपको वेरिफ़िकेशन डायलॉग दिख सकता है उसे टर्न ऑन करना ।

Related posts

कोरोना संक्रमितों का इलाज करते हुए जान गंवाने वाले डॉक्टर का शव लेकर दर-ब-दर भटकते रहे परिजन

Rani Naqvi

राहुल गांधी ने किसान प्रदर्शनकारियों से की अपील, कहा- वह एक इंच पीछे नहीं हटें, हम सभी उनके साथ हैं

Aman Sharma

LUCKNOW: मॉडल को Contract के बहाने बुलाया फिर सड़क पर ही करने लगा छेड़छाड़, पढ़ें पूरा मामला

Shailendra Singh