Breaking News featured देश बिहार

BSSC Exam: Ist इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा की तिथि स्थगित होने से प्रतियोगियों में बढ़ी बैचेनी, जानें क्या है नई तारीख

948d0dcb 54ba 49c9 ab76 bdbfc99ef028 BSSC Exam: Ist इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा की तिथि स्थगित होने से प्रतियोगियों में बढ़ी बैचेनी, जानें क्या है नई तारीख

BSSC Exam 2020। बिहार कर्मचार चयन आयोग 29 नवंबर 2020 से होने वाली Ist इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गई है। जिसके बाद से परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की बैचेनी बढ़ गई। सभी परीक्षा की नई तिथि जानने के लिए उत्सुक हैं। बीएसएससी की ऑफिशियल बेवसाइट पर यह नोटिस अपलोड कर दिया गया है। जहां से सभी प्रतियोगियों को परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी।

बता दें कि बीएसएससी Ist इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा 2014 से संबंधित जानकारी एक नोटिस के माध्यम से दी गई। नोटिस में कहा गया है कि विज्ञापन संख्या 06060114,  Ist इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2014 की मुख्य परीक्षा की तिथि 29.11.2020 को निर्धारित की गई थी। अपरिहार्य कारणों से मुख्य परीक्षा की तिथि में आंशिक संशोधन किया गया है। अब विज्ञापन संख्या 06060114 की मुख्य परीक्षा दिनांक 12 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को निदेश दिया जाता है कि लेटेस्ट सूचना के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करते रहें। बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 8, 9 और 10 दिसंबर 2018 को आयोजित करवाई गई थी। इस परीक्षा का परिणाम 14 फरवरी 2020 को घोषित किया गया था। जिसके बाद इसकी मुख्य परीक्षा की तिथि जारी की गई है। हालांकि बीएसएससी ने अभी तक इंटर लेवल प्रतियोगिता परीक्षा के लिए खाली पदों का ऐलान नहीं किया।

आए थे 18 लाख आवेदन-

बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2014 के लिए आवेदन की प्रक्रिया वर्ष 2014 में शुरू हुई थी। इस परीक्षा के लिए करीब 18 लाख अभ्यार्थियों ने आवेदन किया  था। BSSC प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2014 की प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2016 में आयोजित की गई थी। परन्तु पेपर लीक होने के कारण इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।

ऑफिशियल नोटिस के लिए क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट 

Related posts

दुनिया के सबसे अमिर शख्स जेफ बेजोस ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए 10 बिलियन डॉलर दान करने का किया एलान

Rani Naqvi

केंद्र सरकार ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, कहा- कोरोना रोकथाम के लिए प्रतिबंध है जरूरी

Neetu Rajbhar

कंगना और दिलजीत में खींचतान जारी, ‘बॉलिवुड क्वीन’ ने कहा किसानों को किया जा रहा गुमहार

Shagun Kochhar