featured खेल

हरिभजन के  नंबर-4 बल्लेबाजी क्रम को लेकर किए गए ट्वीट का युवी ने उड़ाया मजाक

Harbhajan Singhs हरिभजन के  नंबर-4 बल्लेबाजी क्रम को लेकर किए गए ट्वीट का युवी ने उड़ाया मजाक

नई दिल्ली। भारत की दो वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे युवराज सिंह ने हरभजन सिंह के नंबर-4 बल्लेबाजी क्रम को लेकर किए गए ट्वीट पर मजाकिया लहजे में जवाब दिया। हरभजन ने अपने ट्वीट में लिखा था कि भारतीय टीम में जारी नंबर-4 के बल्लेबाज की खोज का संजू सैमसन सही समाधान हो सकते हैं।

बता दें कि सैमसन ने इंडिया-ए से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ 48 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 36 रनों से जीत दिलाई। इस पर हरभजन ने ट्वीट किया, ‘वनडे में नंबर-4 के लिए संजू सैमसन क्यों नहीं। उनके पास अच्छी तकनीक है, खेल की समझ है। आज दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ अच्छा खेले.’ अपने दोस्त के ट्वीट पर जवाब देते हुए युवराज ने लिखा, ‘टीम का शीर्ष क्रम बेहद मजबूत है भाई, उन्हें नंबर-4 के बल्लेबाज की जरूरत नहीं है।’ इसके साथ युवराज ने हंसने वाली इमोजी लगाई।

वहीं युवराज सिंह का यह कहना कि टीम इंडिया को नंबर-4 के बल्लेबाज की जरूरत नहीं है। इस बात को युवी से जोड़कर देखा जा रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में अय्यर ने नंबर-4 पर ही बल्लेबाजी की थी और 71 तथा 65 के स्कोर किए थे। अय्यर से पहले युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को नंबर-4 के लिए आजमाया गया था लेकिन वह पूरी तरह से विफल रहे थे। ऋषभ कोई खास कमाल नहीं कर पाए। वहीं, अय्यर ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

Related posts

पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले, मोदी सरकार की पहचान झूठ बोलना और उसे फैलाना

Breaking News

आज से वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा शुरू, कर सकेंगे दर्शन

Ravi Kumar

जाने क्यों सोशल मीडिया पर जोर पकड़ रही है अहीर रेजिमेंट की मांग, क्या है असल मुद्दा

Rani Naqvi