Breaking News उत्तराखंड देश

बारिश ने अख्तियार किया रौद्र रूप, मकान हो रहे जमींदोज, प्रशासन अलर्ट

mumbai raining heavily बारिश ने अख्तियार किया रौद्र रूप, मकान हो रहे जमींदोज, प्रशासन अलर्ट

चमोली। बादल फटने से भारी नुकसान की खबरें आ रहीं है और प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के नाचनी क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई जिससे वहां स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है।

बारिश के चलते टीमटीया में मकान भरभरा कर गिर पड़ा, घटना में राम सिंह धर्मशक्तू की मौत हो गई। पानी के जंजाल का नतीजा यह है कि वहां के दज्रनों घरों पर कभी भी गिर पड़ने का संकट मंडरा रहा है। थल मुनस्यारी सड़क रातिगाड़ रसियबगड़, नया बस्ती जैसे स्थान बंद हैं। यहां मलबे में दबी एक महिला को सकुशल निकाल लिया गया। पुलिस ने हेमकुंड जाने वाले श्रदालुओं को सुरक्षित स्थान में भेज दिया है।

बारिश के चलते चार घर जमीदोंज हो जाने से एक महिला उसी में दब गई थी जिसे सकुशल निकाला गया। चमोली जिले के गोविंद घाट में भी बादल फटने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक बादल फटने से पार्किंग में कई वाहन दब गए हैं। बताया जा रहा है कि एसडीआएफ की टीम घटना स्थल के रवाना हो चुकी है।

Related posts

यात्रियों को अश्लील इशारे करते हुए 8 महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये काम करने की बताई बड़ी वजह

Trinath Mishra

एक कर्नल ने किया दूसरे लेफ्टिनेंट कर्नल की बेटी के साथ रेप

Rani Naqvi

पीएम मोदी ने आजाद, तिलक को जयंती पर श्रद्धांजलि दी

bharatkhabar