Breaking News featured राजस्थान राज्य

राजस्थान के युवाओं ने दिखाई पाक को उसकी औकात, ऑनलाइन माध्यम से भेजी चप्पल

maroon kolhapuri chappals in original leather gf7140876 c47 राजस्थान के युवाओं ने दिखाई पाक को उसकी औकात, ऑनलाइन माध्यम से भेजी चप्पल
जोधपुर। पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव से मिलने गई उनकी मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान में हुई बदसलूकी का बदला इन दिनों राजस्थान के युवा ले रहे हैं। राजस्थान के कुछ युवाओं ने अपने आक्रोश को जताने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। राजस्थान के युवा पाकिस्तान को उसकी असली औकात दिखाने के लिए दिल्ली में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के लिए ऑनलाइन जूते-चप्पल ऑर्डर कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही किरकिरी के बाद पाकिस्तान ने जाधव की पत्नी और उनकी मां को उनसे मिलने देने की अनुमति दी थीं, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान ने जाधव की मां और पत्नी के जूते और चूड़ियां तक उतरवा ली। जिसको लेकर भारत में जबरदस्त आक्रोश है।
maroon kolhapuri chappals in original leather gf7140876 c47 राजस्थान के युवाओं ने दिखाई पाक को उसकी औकात, ऑनलाइन माध्यम से भेजी चप्पल
दरअसल राजस्थान के जोधपुर शहर से कुछ युवकों ने यहां की विशेष मोजड़ी पाक उच्चायोग को भिजवाई है। इन युवकों ने सोशल मीडिया पर आक्रोश जताते हुए अन्य लोगों से भी अपील कि हैं कि वे भी पाकिस्ताान उच्चायोग को जूते भिजवाएं। मिली जानकारी के मुताबिक युवाओं के अलग-अलग संगठनों ने पाकिस्तान उच्चायोग को ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से जूते-चप्पल बुक कराकर उनका पेमेंट मोज कैश ऑन डिलिवरी रखा, जिससे उन्हें पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ी।
युवाओं की इस पहल को देखकर भाजपा से जुड़े कुछ नेता भी इस तर​ह के विरोध में कूद पड़े और उन्होनें भी पा​क उच्चायोग को आॅनलाइन चप्पले खरीदकर भेजी हैं। गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने पाकिस्तान उच्चायोग के लिए चप्पल भेजी थी और अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि मैं अपने देश वासियों से ये आह्वान करता हूं कि वो पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने के लिए उसके उच्चायोग के लिए चप्पल भेजे।

Related posts

RPSC Recruitment 2023: आरएएस परीक्षा 2023 का नोटिस रिलीज, 900 से ज्यादा पदों केक लिए मांगें आवेदन

Rahul

आरक्षण को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत का मत, कहा आरक्षण को पूरा समर्थन

mahesh yadav

हेडफोन ने छोड़े चेहरे पर निशान….जानिए कैसे?

shipra saxena