खेल featured भारत खबर विशेष

अलविदा 2017- 18 जलाई 2017 को चैम्पियन ट्रॉफी में हुई थी भारत की हार

Champions Trophy

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में कोई मैच ही ऐसा होगा जो भारत पाकिस्तान से हारा होगा। लेकिन एक मैच भारत और पाकिस्तान के बीच ऐसा खेला गया था जिसमें पहली बार पाकिस्तान ने भारत को हराकर 18 जुलाई 2017 को खेली गयाी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पहली बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। एस मैच में खास बात ये थी कि जिस दिन ये मुकाबला खेला गया उस वक्त फादर्स डे था। जिसकी वजह से कई क्रिकेट फैन्स ने भारत की इस हार को भारत की ओर से पाकिस्तान को फादर्स डे का तोहफा बताया था। साथ ही कई फैन्स ने लिखा था कि सानिया के देवर अनुष्का के देवरों पर भारी पड़ गए।

Champions Trophy
Champions Trophy

बता दें कि इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 4 विकेट पर 338 रन बनाए थे। इसमें फखर जमान ने 114, अजहर अली ने 59 और मो. हफीज ने 57 रन बनाए थे।टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी और पहले ही ओवर में रोहित शर्मा आउट हो गए थे। जिसकी वजह से मैच हल्का पड़ गया और भारतीय टीम जीत से दूर होती गई।

वहीं उसके बाद एक वक्त पर भारत के 6 विकेट 72 रन पर गिर चुके थे। लेकिन सातवें विकेट के लिए हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा के बीच 57 बॉल पर हुई 80 रन की पार्टनरशिप ने टीम की हालत को थोड़ा संभाल लिया। लेकिन पंड्या के रन आउट होते ही भारत की उम्मीदों पर पानी फिर गया। वहीं भारत की पूरी टीम 30.3 ओवर में 158 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान के फखर जमान ‘मैन ऑफ द मैच’ बने। इस तरह भारत को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Related posts

आईएसएल में सम्मान की खातिर चेन्नई पर जीत चाहेगा गोवा

Anuradha Singh

सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए तैयार है मोदी सरकार

Rani Naqvi

बिहार: शताब्दी समारोह की गेस्ट लिस्ट में नहीं है लालू, शत्रु का नाम

Pradeep sharma