राज्य पंजाब

युवकों ने महिला से रेप कर पति को भेजी अश्लील तस्वीर, फिर जो हुआ

crime 2 युवकों ने महिला से रेप कर पति को भेजी अश्लील तस्वीर, फिर जो हुआ

नई दिल्ली। पंजाब के मोगा जिले में एक महिला के सात शर्मनाक घटना सामने आई है।जिले की गांव की एक महिला का पहले तो दो युवकों ने रेप किया और फिर उनसकी अश्लील फोटो खींचकर उसके पति को भेज दी।पति ने फोटो देखते ही महिला को घर से बाहर निकाल दिया।

crime 2 युवकों ने महिला से रेप कर पति को भेजी अश्लील तस्वीर, फिर जो हुआ

बता दे कि पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।पीड़ित महिला ने बताया कि वो 25 अक्तूबर को किसी काम से बाघापुराना गई थी।मोटर पर दोनों आरोपियों ने उसके साथ दुराचार किया और कहा कि यदि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। इस दौरान जगसीर सिंह ने अपने मोबाइल फोन से अश्लील फोटो भी खींच ली थी।

महिला ने परिजनों की इज्जत के चलते चुप रह गई।पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 12 दिसंबर 2017 को फपरीदकोट जिले के एक गांव में हुई और वहां भी लड़के उसे परेशान करते रहे।पति के पास जैसे ही अश्लील तस्वीर पहुंची उसने पत्नी को घर के बाहर कर दिया।इसके बाद पत्नी ने पुलिस में शिकायत कर दी।

Related posts

पुराने साथी ने सरकारी गवाह बनकर दिया हार्दिक पटेल को झटका

Rani Naqvi

टीएचडीसी विलय: कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आरोप, बोली सदा-सदा के लिये खत्म होगा अस्तित्व

Trinath Mishra

मायावती ने किया साफ, सिर्फ लोकसभा उपचुनाव में सपा के साथ आई बसपा

Vijay Shrer