राज्य पंजाब

क्यों मरीज को डॉक्टर ने रसीद दिए एक के बाद एक थप्पड़, वजह है अजीब

do क्यों मरीज को डॉक्टर ने रसीद दिए एक के बाद एक थप्पड़, वजह है अजीब

पंजाब। सिविल अस्पताल के मनोचिकित्सक डाक्टर ने सेंटर में एक मरीज को थप्पड़ दिया जिसके बाद हंगामा मच गया।थप्पड़ मारने की वजह भी बड़ी अजीबो गरीब है। मरीज द्वारा बार बार तंग किए जाने पर डॉक्टर को इतना जबरदस्त गुस्सा आ गया कि उन्होंने मरीज को एक के बाद एक कई थप्पड़ रसीद दिए।

 

do क्यों मरीज को डॉक्टर ने रसीद दिए एक के बाद एक थप्पड़, वजह है अजीब

हालांकि डॉक्टर को बाद में अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने मान लिया कि उन्हें बहुत तेज गुस्सा आ गया। दरअसल मरीज बार बार उनकी अटेंडेंट से अपना जल्दी नंबर लगाने को कह रहा था।भीड़ ज्यादा होने के कारण मरीज बार बार अपनी बारी जल्दी आने की बात कह कर डॉक्टर को परेशान कर दिया।

जब मरीज ने अटेंडेंट से कहा कि उनका नंबर जल्दी लगवा दीजिए, मैं आपकी सेवा कर दूंगा तो डॉ. गोयल को गुस्सा आ गया। गुस्से में डॉ. गोयल बाहर आए व उन्होंने मरीज को थप्पड़ मार दिए।इस घटना के बारे में 52 साल के मरीज अमरजीत सिंह से बात की गई तो उसने कहा कि वो अस्पताल में तनाव व चिड़चिड़ेपन की दवा लेने आया था।

Related posts

Uttarakhand Election Voting: उत्तराखंड की 70 सीटों 59.51 फीसदी मतदान, गोवा में 77.94 फ़ीसदी मतदान

Neetu Rajbhar

उत्तराखण्डः पुलिस महानिदेशक ने वीडियों कान्फ्रेसिंग के जरिए निकाय चुनाव के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की

mahesh yadav

नोटबंदी की विफलता के लिए नीतीश कुमार ने बैंकों को ठहराया दोषी

rituraj