Breaking News featured यूपी राज्य

अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के गठन को लेकर योगी सरकार हुई गंभीर

11 5 अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के गठन को लेकर योगी सरकार हुई गंभीर

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कहे अनुसार अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को तवज्जो मिलनी शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार अब अयोध्या में विकास परिषद के गठन को लेकर गंभीर हो गई है और उसने अधिकारियों को इसके लिए नियमावली तैयार करने का निर्देश दिया है। सरकार के एक वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के जरिए उसके आस-पास मौजूद तीर्थस्थलों के विकास का खाका तैयार किया जाएगा।
11 5 अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के गठन को लेकर योगी सरकार हुई गंभीर

पर्यटन विभाग के सूत्रों का कहना है कि यूपी में यागी सरकार बनने के बाद से ही अयोध्या, मथुरा, काशी, चित्रकूट और नैमिशारण्य सहित दूसरे पौराणिक स्थलों के विकास की कवायद तेज हो गई थी। इसी कड़ी में योगी सरकार ने मथुरा और वृंदावन में तीर्थ स्थलों के विकास के लिए ब्रज तीर्थ विकास परिषद का गठन किया था। वहीं अब अयोध्या का नाम जुड़ने जा रहा है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि अयोध्या तीर्थ विकास परिषद की रूपरेखा भी ब्रज तीर्थ विकास परिषद जैसी ही होगी, जिसके अध्यक्ष सीएम खुद होंगे।

गौरतलब है कि यूपी पर्यटन विभाग पहले से ही नव्य अयोध्या के नाम पर एक दीर्घकालिक योजना तैयार कर चुका है। पर्यटन विभाग की कमान मुख्यमंत्री के सबसे चहेते अधिकारी अवनीश अवस्थी के पास है। योगी की मंशा के अनुरूप ही इस योजना के अंतर्गत 300 करोड़ रूपये की लागत से भगवान राम की 108 मीटर उंची प्रतिमा भी बनाई जाएगी। इसके अलावा भी अयोध्या में कई काम होने हैं, जिन पर नजर रखने के लिए ही अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के गठन की कवायद शुरू तेज हो गई है।

Related posts

Mahakal Corridor Temple: महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण में इन धामों के कार्य किए पूरे, 70 मीटर चौड़ा बनाया मार्ग

Rahul

संसद में पेश हुआ तीन तलाक विधेयक, सरकार ने कहा बिल महिलाओं की गरिमा और सम्मान के लिए

Breaking News

सैलानियों की कार को हाथियों ने किया जोरदार प्रहार, जैसे-तैसे बची जान

bharatkhabar