featured यूपी

योगी सरकार ने पुलिस महकमे में किया बड़ा फेरबदल, 125 डीएसपी का किया तबादला

योगी सरकार ने पुलिस महकमे में किया बड़ा फेरबदल, 125 डीएसपी का किया तबादला

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचायत चुनाव की तिथि जारी होने से पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल कर दिया है। योगी सरकार ने मंगलवार को 125 डीएसपी का तबादला कर दिया है। इसके लिए सरकार ने बाकायदा एक लिस्ट भी जारी कर दी है।

56 पुलिस उपाधीक्षकों का हुआ था ट्रांसफर

इससे पहले प्रदेश सरकार ने 56 डीएसपी का तबादला किया था। पंचायत चुनावों को लेकर योगी सरकार सख्त नजर आ रही है। सरकार कानून व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर है।  सरकार पंचायत चुनावों में कोई गड़बड़ी नहीं होने देना चाहती है इसलिये तबादले का ये उठाया गया है।

योगी सरकार ने पुलिस महकमे में किया बड़ा फेरबदल, 125 डीएसपी का किया तबादला

बता दें कि जहां लखनऊ के लिए रमेश तिवारी को सहायक पुलिस आयुक्त का पदभार दिया गया है, तो वहीं दिनेश कुमार सिंह को आगरा का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।

योगी सरकार ने पुलिस महकमे में किया बड़ा फेरबदल, 125 डीएसपी का किया तबादला

इसके साथ ही विजय राज सिंह को लखनऊ का सहायक पुलिस आयुक्त जबकि दद्दन प्रसाद को सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर लखनऊ में ही तैनाती दी गई है।

योगी सरकार ने पुलिस महकमे में किया बड़ा फेरबदल, 125 डीएसपी का किया तबादला

पंचायत चुनाव को लेकर सरकार है गंभीर

गौरतलब है कि यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरकार लगी हुई है। सरकार पीपीएस अफसरों को नई जिम्मेदारी देना चाहती है।

योगी सरकार ने पुलिस महकमे में किया बड़ा फेरबदल, 125 डीएसपी का किया तबादला

विदित हो कि योगी सरकार ने सबसे पहले रविवार को दस एडिशनल पुलिस अधीक्षक का तबादला किया था। उसके बाद सोमवार को 56 अपर पुलिस अधीक्षक का ट्रांसफर किया गया था, वहीं इसके बाद आज मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ने 125 डिप्टी एसपी को दूसरे स्थानों पर भेज दिया गया।

योगी सरकार ने पुलिस महकमे में किया बड़ा फेरबदल, 125 डीएसपी का किया तबादला

बता दें कि एक तरफ होली का त्यौहार नजदीक है तो वहीं दूसरी तरफ पंचायत चुनाव भी होने वाले हैं। ऐसे में योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर कोई भी ढिलाई बरतने के मूड में दिखाई नहीं दे रही है।

Related posts

व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, जानें युवाओं को क्यों महसूस हो रही बदलाव की जरूरत

Aman Sharma

स्वाती मालिवाल की मुश्किलें बढ़ी, भर्ती घोटाले में चार्जशीट दाखिल

shipra saxena

बलात्कार व पॉक्सो एक्ट में भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को अदालत ने पाया दोषी

Trinath Mishra