featured यूपी

वाराणसी दौरे पर योगी का संदेश, माफिया मुक्त और विकास युक्त हो नगरी

yogi adityanath 2 वाराणसी दौरे पर योगी का संदेश, माफिया मुक्त और विकास युक्त हो नगरी

वाराणसी– वाराणसी में अपने दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों का जायजा लिया. साथ ही कानून व्यवस्था को और बेहतर करने की बात की. बैठक में पुलिस की छवि को भी सुधारने पर जोर दिया गया. उन्होंने अपने सुझाव में कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ जनता से बेहतर संवाद भी आवश्यक है. घरों में कुकिंग गैस की उपलब्धता और जागरुकता पर भी बात की गई.

वाराणसी

बाबा विश्वनाथ को दी जाए पुलिस बैंड की सलामी
चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव में कई जगहों पर तरह तरह के कार्यक्रम हुए. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों को पुलिस बैंड की सलामी दी जाए. साथ ही बाबा विश्वनाथ को भी सलामी देने का सुझाव दिया. इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस की सामाजिक छवि को सुधारने का  प्रयास है. वाराणसी अतिक्रमण मुक्त हो और यातायात व्यवस्था सुधरे, इस पर भी जोर दिया गया.

सड़कें हों गड्ढा मुक्त
विकास कार्यों के निरिक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सड़कों की खराब हालत को सही करने पर भी जोर दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि सड़कों को बेहतर बनाया जाए क्योंकि यह धार्मिक नगरी है और यहां बड़ी संख्या में लोग आते है. ऐसे में ट्रांसपोर्ट सबसे प्राथमिक और जरूरी सुविधा बन जाती है. इसके बाद वह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का भी दौरा करने जायेंगे.

माफिया राज पर लगाम लगाने के लिए चल रहे अभियान को अनवरत जारी रखने की बात कही. इस पर अंकुश लगने से समाज में पुलिस की कुशल कार्यप्रणाली का भी सही संदेश जाएगा. प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के कारण इस पर सभी की निगाहें रहती हैं. सारनाथ जैसी वारदात दोबारा न हो, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए. अपराधियों पर एक्शन लेने में किसी तरह की लापरवाही न हो, इस पर जोर दिया गया.

Related posts

Breaking News

उत्तर प्रदेश पुलिस के 75 निरीक्षक बने पुलिस उपाधीक्षक

sushil kumar

लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस हुई बड़े हादसे का शिकार, घटना में 5 की मौत

Aditya Mishra