Breaking News featured यूपी

पुलिस को भी समझ नहीं आ रही इस घर की कहानी, अजीबो-गरीब आवाजों ने उड़ाई लोगों की नींद

रहस्यमय मकान

लखनऊ। लखनऊ में जानकीपुरम इलाके के एक मकान की कहानी न तो वहां रह रहे लोगों की समझ में आ रही है और न ही पुलिस के। घर की दीवारों पर कोई हथौड़े मारता है। जोर-जोर की आवाज आती है। परिवार के लोग चौंककर उठ जाते हैं, ऐसा करने वाले को तलाशते हैं मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाता।

अजीबोगरीब आवाजों का पता नहीं चला तो परिवार पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने घर की जांच की। पड़ोसियों से पूछताछ की मगर आवाजों का कुछ पता नहीं चला। केरल की रहने वाली आरती सिंह ने बताया कि उनका परिवार पिछले 27 सालों से यहां रह रहा है। शादी के बाद वह खुद 12 साल से यहां हैं। परिवार में आरती, उनके पति, बेटी और 80 वर्षीय बुजुर्ग सास हैं। यह मकान परिवार ने खुद बनवाया था। उनके मुताबिक इतने वर्षों में उन्‍हें यहां कभी कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन इधर 10-12 दिनों से सुनाई पड़ रहीं रहस्‍यमयी आवाजों ने सबको परेशान कर दिया है। आरती और उनके पति दोनों दिन भर काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। ऐसे में घर पर सास और बच्‍ची ही रह जाते हैं। आरती सिंह की सास हार्ट पेशेंट भी हैं। इस दौरान आवाजें कभी भी शुरू हो जाती हैं। इन आवाजों की वजह से परिवार खौफ के साये में जी रहा है।

पुलिस के पास पहुंची आरती, दर्ज कराई शिकायत
आरती सिंह ने मडियांव थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरती के घर और पड़ोस के मकान की पूरी जांच-पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि उन्‍हें पड़ोस के मकान में कहीं कुछ नहीं मिला। उस मकान में पिछले कुछ दिनों से कोई नहीं है। आरती सिंह के परिवार को सुनाई पड़ रही आवाजों के पीछे कोई और वजह होगी। उन्‍होंने कहा कि मोहल्‍ले में लोग अलग-अलग तरह की बातें बता रहे हैं। जिनमें से कई बातें अंधविश्‍वास की ओर ले जाती हैं। आरती सिंह का आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने भी उनसे अंधविश्‍वास की बातें कहीं। उनका कहना था कि पड़ोस में किसी दारोगा मकान था। उसमें किसी ने आत्‍महत्‍या कर ली थी। आरती सिंह के मुताबिक उन्‍हें पूजा-पाठ कराने की सलाह भी दी गई। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें समझ नहीं आ रहा कि इन परिस्थितियों में क्‍या करें।

Related posts

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय हर हाल में आतंक के खिलाफ कार्रवाई करे : मोदी

Rahul srivastava

23 नवंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

शादी से पहले मंगेतर को शॉपिंग के बहाने बुलाकर किया कत्ल, आरोपी लड़की गिरफ्तार

Shailendra Singh