Uncategorized

आईएएस अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने के मामले में थाना प्रभारी लाइन हाज़िर

WhatsApp Image 2021 01 30 at 1.48.59 PM 1 आईएएस अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने के मामले में थाना प्रभारी लाइन हाज़िर

राजधानी लखनऊ के महानगर थाने में आईएएस अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने के मामले में थाना प्रभारी को भारी पड़ गया। दरअसल एक मामले के तहत महानगर थाना प्रभारी द्वारा दो आईएएस अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर डीके ठाकुर ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है।

ये था मामला

दरअसल राज्य नियोजन विभाग में आवासीय विद्यालय में रैंकिंग के मामले को लेकर के कई गड़बड़ियां सामने आ रही थी। जिसके तहत दो आईएएस लगातार इस गड़बड़ी में बड़ी भूमिका में दिख रहे थे। जिसके बाद यह मामला महानगर थाने पहुंचा। जिसमें आईएस ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी व अमित अग्रवाल को आरोपी बनाए गए। जिस पर थाना प्रभारी यशकांत सिंह के द्वारा दोनों आईएएस अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मुकदमा दर्ज होते ही एफआईआर कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस पूरे मामले का संज्ञान डीके ठाकुर ने लिया और एफआईआर करने वाले थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। थाना प्रभारी पर आरोप है कि थाना प्रभारी ने अपने उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लिए बिना ही आईएएस अधिकारियों पर मुकदमा कर दिया।जिसके चलते थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।तो वही मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करते वक्त यह नहीं पता था कि दोनों ही आरोपी आईएएस अधिकारी है हालांकि महानगर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया और आलमबाग थाना के प्रदीप सिंह को महानगर थाना प्रभारी बनाया गया है।

Related posts

कोविड-19 टीकाकरण व्यवस्था के परीक्षण के लिए चार राज्यों में मॉकड्रील, भारत की मैगा तैयारी

Shagun Kochhar

यूपी विस चुनावः बसपा के समर्थन में उतरे शाही इमाम

kumari ashu

ओडिशा की प्रथम महिला सुशीला देवी का निधन, कोरोनी से थी संक्रमित

Hemant Jaiman