Breaking News यूपी

लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस हुई बड़े हादसे का शिकार, घटना में 5 की मौत

लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस हुई बड़े हादसे का शिकार, घटना में 5 की मौत

बरेली: लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में ट्रेन अनियंत्रित हो गई और इंजन पटरी से उतर गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं।

हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर हादसा

दरअसल लखनऊ से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग के पास बड़े हादसे का शिकार हो गई। इंजन पटरी से उतर गया और गाड़ी पलटने से किसी तरह बची। ट्रेन के दोनों ड्राइवर भी घायल हो गए। खबरों के अनुसार लखनऊ से चंडीगढ़ के लिए जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अचानक अनियंत्रित हो गई। डाउन लाइन पर बिलपुर स्टेशन से ग्रीन सिग्नल मिलने पर हुलासनगरा रेलवे स्टेशन की तरफ गाड़ी चल पड़ी थी। अचानक इंजन पटरी से उतर गया और गाड़ी किसी तरह पलटने से बची।

क्रासिंग पर जाम से हादसा

लोगों के अनुसार ट्रेन काफी स्पीड में थी, अचानक ट्रैक पर एक ट्रक दिखाई दिया। बाइक समेत अन्य वाहनों को देखकर ड्राइवर को मामला कुछ समझ नहीं आया और ट्रेन ट्रैक पर मौजूद वाहनों से टकरा गई। टक्कर काफी भीषण थी, जिसमें वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रेन पटरी से उतर गई, इसका इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया गया।

लेकिन कुछ दूर पर जाकर ट्रेन का इंजन ट्रैक से नीचे आ गया। इस हादसे में बाइक सवार और अन्य में पांच नागरिकों की मौत हो गई। वहीं अन्य 6 लोग घायल हुए हैं, सभी घायलों को शाहजहांपुर के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। इस घटना के बाद बरेली प्रशासन में खलबली मच गई। रेलवे कर्मचारी, आरपीएफ और शाहजहांपुर के लोगों में काफी बेचैनी देखने को मिली।

जांच में होगा खुलासा

मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंचा और उसने स्थिति को संभाला। साथ ही ट्रैक से मलबा हटाया गया और दोबारा ट्रेन का संचालन शुरू हो गया। ट्रेन के ड्राइवर के अनुसार ग्रीन सिग्नल मिलने पर बिलपुर स्टेशन से ट्रेन आगे बढ़ी थी। जबकि हुलासनगरा क्रॉसिंग के गेटमैन के अनुसार ट्रैक पर जाम लगा हुआ था। लोग अभी भी निकल नहीं पाए थे, इसलिए फाटक को बंद नहीं किया गया था। ऐसे में यह रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही का बड़ा परिणाम नजर आता है। इस मामले में सच्चाई अब जांच करने के बाद ही पता चलेगी।

Related posts

राजस्थान में सचिन पॉयलट- अशोक गहलोत खेमे में मची अफरातफरी, जानें पूरी कहानी

bharatkhabar

ब्रिटेन यात्रा पर पहुंचे पीएम, महारानी एलिजाबेथ से करेंगे मुलाकात

lucknow bureua

भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए लाओस का समर्थन

bharatkhabar