Breaking News featured भारत खबर विशेष यूपी

योगी सरकार के सौ दिन पूरे, सीएम योगी ने बताई सरकार की उपलब्धियां

cm yogi 100 day2 योगी सरकार के सौ दिन पूरे, सीएम योगी ने बताई सरकार की उपलब्धियां

सरकारी दफ्तरों का किया नियमितीकरण
सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने के पहले एक नारा दिया था। गुण्डाराज ना भ्रष्टाचार अबकी बार भाजपा सरकार सूबे की सरकार उसी दिशा में काम कर रही है। हमें सरकारी विभागों का डिजटली करण करना शुरू कर दिया है। फाइलों के नियमित निस्तारण के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया है। जो कि इनकी निगरानी रखेगी। कार्यकाल में अधिकारी और कर्मचारी नियमित लोगों से मिलें उनकी समस्याओं को सुने और निस्तारण करें इसके लिए उनका दफ्तर में रहना जरूरी था। लोग पहले की सरकार में दफ्तर में आकर फिर दूसरे कामों के लिए चले जाते थे। लेकिन अब हमने सीसीटीबी कैमरे और बायोमैट्रिक सिस्टम लगा दिए हैं। सरकार जनता के प्रति पूरी तरह से जबाबदेय है।

 


विकास की परियोजनाओं के साथ बदला सूबे का रंग
इसके साथ ही हमने सूबे के अलग अलग जिलों में कई विकास की परियोजनाओं और प्रोजेक्टों को लॉन्च किया है। सरकार सूबे की नई औद्योगिक नीति बनाने पर भी काम कर रही है। सूबे के सभी धार्मिक स्थलों और पर्यटक स्थलों का नये ढंग से सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। जिससे प्रदेश में पर्यटन के उद्योग का बढ़ावा मिले। इसके साथ ही सूबे में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए सरकार कई प्रोजेक्टों पर काम कर रही है। सरकार ने तय किया है कि गांवों के इलाकों में 18 घंटे और तहसील स्तर पर 20 घंटे इसके साथ ही जिला स्तर पर 24 घंटे की विद्युत व्यवस्था की बहाली की जायेगी।

yogi cabinet योगी सरकार के सौ दिन पूरे, सीएम योगी ने बताई सरकार की उपलब्धियां

सूबे की सड़कों को ठीक करने के लिए काम शुरू हो गया है। इसके लिए केन्द्र सरकार से एक बड़ा प्रोजेक्ट भी हमें मिला है। सरकारी नौकरी में ग्रेड 3 और ग्रेड 4 में हमने इंटरव्यू को खत्म कर दिया है। इसके साथ ही सूबे के 20 जिलों में विज्ञान केन्द्रों को खोलने के लिए केन्द्र सरकार के जरिए एक बड़ा प्रोजेक्ट लाया जा रहा है। इसके साथ ही जेवर में एयरपोर्ट बनाने के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के साथ अब तक रूकी हुई सारी दुविधाएं खत्म हो गई हैं। इसके अलावा सरकार की तरफ से कई बड़ी माडल प्रोजेक्ट भी प्रदेश में लाये गये हैं। जिनसे प्रदेश को एक बेहतर प्लेटफार्म मिल सकेगा।

Related posts

नकली ब्‍लैक फंगस इंजेक्‍शन के सप्‍लायर का कैबिनेट मंत्री ‘नंदी’ से खास कनेक्‍शन!

Shailendra Singh

रिलायंस-फ्यूचर ग्रुप की डील को मिली भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी, Amazon को लगा झटका

Trinath Mishra

अस्‍पताल में भर्ती किशोरी से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी फार्मासिस्ट गिरफ्तार

Shailendra Singh