Breaking News featured भारत खबर विशेष यूपी

योगी सरकार के सौ दिन पूरे, सीएम योगी ने बताई सरकार की उपलब्धियां

cm yogi 100 day2 योगी सरकार के सौ दिन पूरे, सीएम योगी ने बताई सरकार की उपलब्धियां

नई दिल्ली। बीते मार्च माह में सूबे में होली के पर्व के पहले केसरिया होली की बहार आई थी। उत्तर प्रदेश में सालों से सत्ता से दूर रही भाजपा का वनवास खत्म हुआ था। सूबे में भाजपा को जनता ने अपार बहुमत दिया था। इसके साथ ही सरकार से जनता को बड़ी आशाएं भी थी। सूबे की कमान भी सौंपते वक्त भाजपा नेतृत्व ने जनता के बीच के चेहरे योगी आदित्यनाथ को सीएम और साथ में भाजपा में विकास के लिए और बौद्धिक तौर पर जाने जाने वाले थिंक टैंक दिनेश शर्मा को बतौर डिप्टी सीएम बनाया। इसके साथ ही भाजपा में सूबे में कार्यों के बेहतर संपादन के लिए एक और डिप्टी सीएम के तौर पर केशव प्रसाद मौर्य को चुना गया था।

 


सूबे में सरकार नई थी चुनौतियां और जनता की अपेक्षाएं बड़ी थी। सरकार ने अपने ढंग से अपनी नीतियों और जनता के लिए विकास के साथ बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कुछ बड़ी योजनाएं और परियोजना बनाई। 100 दिन इन परियोजनाओं पर खर्च किए। इसके साथ ही प्रदेश में कई बड़ी योजनाएं उपलब्ध कराई गई। सूबे में सरकारी विभागों में पार्रदर्शिता लाने के लिए सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम लगातार सूबे में हर जिलों में दौरा कर विकास के कामों के साथ कानून-व्यवस्था के मामलों की समीक्षा कर रहे हैं।

yogi adityanath 2 1 योगी सरकार के सौ दिन पूरे, सीएम योगी ने बताई सरकार की उपलब्धियां

कल ही सूबे की योगी सरकार के सौ दिन पूरे हुए थे। इसके बाद योगी सरकार ने आज सुबह अपने 100 दिन के कामों का लेखा-जोखा के जनता के सामने रखने के लिए एक प्रेस कांफ्रेस बुलाई। जहां पर एक का विमोचन करते हुए जनता के लिए किए गये विकास के कामों का लेखा-जोखा सबके सामने रखा।

Related posts

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू

Srishti vishwakarma

जकुरा में सेना की एसएसबी टीम पर आतंकियों का हमला, 1 जवान शहीद

shipra saxena

आर्थिक पैकेज पर राहुल गांधी का तंज, कहा- ये पैकेज नहीं, एक और ढकोसला !

pratiyush chaubey