featured Breaking News देश

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू

voting, presidential election, odisha, legislative assembly

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रात: 10 बजे से राष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू हो गया है। विधानसभा के सदस्य विधानसभा भवन स्थित समिति कक्ष-2, एम-2 में शाम पांच बजे तक वोटिंग कर सकेंगे।

voting, presidential election, odisha, legislative assembly
odisha legislative assembvly

मतदान में पहली बार मत-पत्र पर बैंगनी रंग की स्याही वाले विशेष पेन से मतांकन चिन्हित किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव शुरू होने से पहले विधानसभा में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। विधानसभा में आने-जाने वालों की चेकिंग करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। विधानसभा भवन में मतदान-स्थल पर मोबाइल एवं कार्डलेस फोन अथवा वायरलेस ले जाने पर भी प्रतिबंध है।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव परौंख में लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। सभी समुदायों के लोग अपने-अपने तरीके से रामनाथ कोविंद की जीत के लिए दुआ मांग रहे हैं। इसी कड़ी में ग्रामीणों ने पास के ही मंदिर में हवन कर जीत की दुआ मांगी।

देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नए राष्ट्रपति को लेकर आज होने वाले चुनाव में बीजेपी नेता एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार से मुकाबला है। सुबह 10 बजे से मतदान शुरु हो जाएगा इसमें राज्य के 242 विधायकों के मतदान करने की सूचना है।

Related posts

कोरोना के खिलाफ दुनिया की पहली DNA वैक्सीन, हर वैरिएंट पर असरदार

pratiyush chaubey

UP: साइबर सेल ने फर्जी इंस्पेटर को दबोचा, वर्दी पहनकर लोगों को लगा रहा था चूना

Aman Sharma

साबिया सैफी रेप हत्याकांड को लेकर सड़कों पर उतरे लोग, निकाला केंडल मार्च

Rani Naqvi