featured यूपी

समीक्षा बैठक में निर्णय, बिना मास्क वालों पर 1000 रुपये का चालान

समीक्षा बैठक में योगी आदित्यनाथ ने दिए कई निर्देश, team11 के साथ हुई मीटिंग

लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कोरोना की स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। इसी का परिणाम रहा कि उन्हें समीक्षा बैठक में कोरोना प्रबंधन के मुद्दे पर कई अधिकारियों और मंडलायुक्त से बातचीत की। इसमें team11 के सदस्य भी मौजूद रहे।

बनेगा 1000 बेड का कोविड अस्पताल

स्वास्थ्य व्यवस्था की खराब स्थिति को देखते हुए लगातार प्रदेश सरकार बड़े कदम उठा रही है। इसी के चलते राजधानी लखनऊ में ही 1000 बेड का नया कोविड अस्पताल बनाया जाएगा। इसके लिए डिफेंस एक्सपो आयोजन स्थल का चयन हो सकता है, अधिकारियों से इस विषय में संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है।

बिना मास्क पकड़े जाने पर 1000 रुपये

अब बिना मास्क के रहने वाले लोगों का सरकार कड़ा सबक सिखाने के मूड में है। इसीलिए नए आदेश में बिना मास्क वालों को 1000 रुपये का चालान भरना होगा। लापरवाही को प्रशासन की तरफ से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आए दिन बिना मास्क के लोग भारी संख्या में दिखाई देते हैं, ऐसे में यह नया निर्णय प्रभावी हो सकता है।

टेस्टिंग के लिए सरकारी और निजी लैब में हो तेजी

टेस्टिंग प्रक्रिया और तेजी से पूरा करने के लिए सरकारी और निजी लैब को पूरी क्षमता से चलाने की बात कही गई। मीडिया में कुछ खबरें ऐसी भी आ रही थी, जिनमें प्राइवेट लैब को बंद करने की बात कही गई थी। ऐसे में सरकार की तरफ से दोनों तरीकों की लैब को पूरी क्षमता के साथ संचालित करने का आदेश दिया गया है। सीएम ने कहा इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, समय पर टेस्टिंग की रिपोर्ट भी देनी होगी।

समीक्षा बैठक में योगी आदित्यनाथ ने दिए कई निर्देश, team11 के साथ हुई मीटिंग
कोविड अस्पताल
बंद रहेंगी ओपीडी सेवाएं

उत्तर प्रदेश में जितने शासकीय चिकित्सालय हैं, उन सभी में OPD सेवाएं पूरी तरह से बंद रखी जाएंगी। संक्रमण को रोकने के लिए यह कदम उठाया जा गया है। इसके साथ ही ऑनलाइन कंसल्टेशन और फोन के माध्यम से लोगों को इलाज उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले को भी स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। 15 मई के बाद इसकी नई तारीख का ऐलान हो सकता है।

इन अस्पतालों को बनाया जाएगा डेडीकेटेड कोविड अस्पताल

उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में कई बड़े अस्पताल मौजूद हैं लेकिन फिर भी संक्रमण की स्थिति और स्वास्थ्य सुविधाएं अभी भी ज्यादा बेहतर नहीं हैं। इसी के चलते केजीएमयू, बलरामपुर चिकित्सालय और कैंसर इंस्टिट्यूट को कोविड अस्पताल में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। यहां सभी मरीजों को उपचार के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

इसके अलावा एरा मेडिकल कॉलेज, मेयो मेडिकल कॉलेज, इंटीग्रल, टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज और हिंद मेडिकल कॉलेज को भी पूरी तरह से मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह व्यवस्था जल्द ही शासन की तरफ से शुरु कर दी जाएगी। आपातकालीन सेवाओं के लिए ट्रामा सेंटर का कामकाज पूरी तरीके से संचालित रहेगा।

यूपी 1 5 समीक्षा बैठक में निर्णय, बिना मास्क वालों पर 1000 रुपये का चालान
मास्क
मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग को बनायें जीवन शैली

समीक्षा बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आम लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की भी जरूरत है। हमें मास्क और सैनिटाइजेशन को जीवन शैली में शामिल करना होगा। इसके साथ ही उचित दूरी का भी विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है। जितनी ज्यादा सावधानी बरती जाएगी, उतना ही इस वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण लग सकेगा।

होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों का विशेष ध्यान

कई ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जिनको घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सभी लोगों की सुविधाओं और जरूरतों का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से ध्यान रखेगा। मेडिकल किट के माध्यम से इन्हें सारी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर पर हर दिन बैठक होगी और आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से मरीजों से संवाद स्थापित किया जाएगा और इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचाई जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए अभियान चलाकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की कोशिश होगी। एंबुलेंस, ऑक्सीजन और रेमडेसिवर इंजेक्शन जैसी जरूरी सुविधाओं में किसी भी तरह की लापरवाही ना करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related posts

भारत तिब्बत समन्वय संघ ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, तिब्बत की आजादी और कैलाश मुक्ति की उठाई मांग

Rahul

आम आदमी को झटका, दिसंबर के पहले दिन बढ़े LPG गैस सिलेंडर के दाम

Rahul

प्रयागराज नगर निगम का बड़ा फैसला, कोरोना के चलते नहीं बढ़ेगा हाउस टैक्‍स

Shailendra Singh