featured बिहार

बिहार में कोरोना की स्थिति भयावह, 24 घंटों में 6,133 नए केस आए

UP: 24 घंटे में मिले 15,353 नए केस, KGMU के 100 और डॉक्टर व स्टाफ संक्रमित

देश में कोरोना से स्थिति भयावह होती जा रही है। वहीं बिहार में भी कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में 6,133 मामले सामने आए, जबकि 24 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आकंड़ों के अनुसार राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 29,078 हो गई है। वहीं रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जो अब 89.79 प्रतिशत हो गया है।

पटना में स्थिति गंभीर

जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा 2,105 मामले पटना से सामने आए हैं। इसके अलावा भागलपुर में 601, गया में 431, बेगूसराय में 174, सारण में 171, औरंगाबाद में 165, मुंगेर में 147, पश्चिम चंपारण में 143, जहानाबाद में 131, सीवान में 123, वैशाली में 105 और नालंदा में 101 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,01,236 नमूनों की जांच की गई, और अबतक 1675 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

‘रोजाना 1 लाख से ज्यादा टेस्टिंग हो रही’ 

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार सचेत है, और 17 अप्रैल को राज्यपाल की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। उन्होने कहा कि कोरोना की जांच और टीकाकरण पर सरकार का पूरा ध्यान है। रोजाना एक लाख से ज्यादा टेस्टिंग हो रही हैं इसे और बढ़ाना है।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार आने वाले हर किसी यात्री की जांच होगी। अस्पतालों में बेडों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है, जिसपर विभाग और अधिकारी मिलकर काम कर रहे हैं।

बिहार सरकार ने गाइडलाइन की है जारी

बढ़ते केस को देखते हुए बिहार सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। श्राद्ध में केवल 50 लोग और शादी विवाह के कार्यक्रम में 250 लोगों को शामिल करने की इजाजत हैं। वहीं बसों में क्षमता से आधी सवारी बैठाने की इजाजत दी गई है। सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक सुनिश्चित करेंगे कि कार्यस्थल, धार्मिक स्थल, होटेल, रेस्टोरेंट आदि का संचालन दिशा-निर्देश के तहत ही हो।

Related posts

LPG Price Hike: आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट फिर बढ़े, जानिए कितने बढ़े दाम

Rahul

सैफुल्लाह के पिता ने शव लेने से किया इंकार, बोले देशद्रोही से नहीं है नाता

shipra saxena

30 किमी तक पाक इलाके में घुसी भारतीय सेना, कई आतंकी ठिकानों को किया नष्ट

bharatkhabar