Breaking News यूपी

यूपी में आखिर लग ही गया लॉकडाउन, सप्ताह में एक दिन ठप रहेगा प्रदेश

यूपी में होगी साप्ताहिक बंदी, पूरे प्रदेश में लागू नियम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रविवार को लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। इसके चलते अब सप्ताह में 1 दिन पूरी तरह से कामकाज ठप रखा जाएगा। यह निर्णय उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी किया गया है।

यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ का बड़ा फैसला

प्रदेश के सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में साप्‍ताहिक बंदी रहेगी। यूपी में रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। रविवार को केवल स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और आपातकालीन सेवाओं ही संचालित होंगी।

बिना मास्क पकड़े जाने पर 1000 रुपये

अब बिना मास्क के रहने वाले लोगों का सरकार कड़ा सबक सिखाने के मूड में है। इसीलिए नए आदेश में बिना मास्क वालों को 1000 रुपये का चालान भरना होगा। लापरवाही को प्रशासन की तरफ से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आए दिन बिना मास्क के लोग भारी संख्या में दिखाई देते थे, ऐसे में यह नया निर्णय प्रभावी हो सकता है।

24 घंटे में प्रदेश में 22,439 नये मरीज सामने आए हैं। राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 5183 नए मरीज मिले हैं। वहीं प्रयागराज में 1888, वाराणसी में 1859 मरीज, कानपुर में 1263 केस और गोरखपुर में 750 केस मिले हैं। वाराणसी जिला प्रशासन ने इसके पहले शनिवार और रविवार को सभी बाजारों को भी बंद करने का निर्णय लिया है। मास्क और उचित दूरी को अनिवार्य कर दिया है, नियम न मानने वालों पर सख्त एक्शन लेने की बात कही गई है।

Related posts

UP Election 2022: अखिलेश यादव के खिलाफ करहल विधानसभा सीट से बीजेपी ने एसपी सिंह बघेल को बनाया उम्मीदवार

Rahul

अगर सड़कों पर नमाज पढ़ी जाएगी तो थानों में भी जन्माष्टमी मनाई जाएगी- सीएम

Pradeep sharma

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी विधानसभा में योगी सरकार पर जमकर बरसे

sushil kumar