featured यूपी

KGMU के डॉक्‍टर की कोरोना से मौत, लखनऊ में रविवार को रहेगा लॉकडाउन

KGMU के जूनियर रेजिडेंट की कोरोना से मौत, लखनऊ में रविवार को रहेगा लॉकडाउन

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में रविवार को साप्‍ताहि‍क बंदी का ऐलान किया है। इस तरह लखनऊ में भी रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

मुख्‍यमंत्री योगी ने आज अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में रविवार को साप्‍ताहिक बंदी रहेगी। रविवार को केवल स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और आपातकालीन सेवाओं ही संचालित होंगी।

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नहीं हुए स्‍वस्‍थ

वहीं, शुक्रवार को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोरोना से संक्रमित एक जूनियर रेजिडेंट की मौत हो गई है। वह यहां हाईरिस्क एरिया में ड्यूटी कर रहे थे। अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उनको भर्ती किया गया। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इसके अलावा कोरोना ने पूर्व मंत्री भगवती सिंह के बेटे राकेश कुमार सिंह की भी जान ले ली। अभी 12 दिन पूर्व ही पूर्व मंत्री भगवती सिंह का निधन हुआ था। 67 वर्षीय राकेश सिंह भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। गंभीर बात तो यह है कि उनके छोटे भाई हृदेश कुमार सिंह भी कोविड पॉजिटिव हैं और उनका ऑक्सीजन चल रहा है।

Related posts

किसी भी वक्त हो सकती है इमरान खान की गिरफ्तारी, घर पहुंची पुलिस

Rahul

योगी ने कड़ी मेहनत की जरूरत पर जोर दिया

Trinath Mishra

हनीप्रीत को भगोड़ा अपराधी घोषित करेगी हरियाणा पुलिस

piyush shukla