featured दुनिया

किसी भी वक्त हो सकती है इमरान खान की गिरफ्तारी, घर पहुंची पुलिस

imran khan 8 किसी भी वक्त हो सकती है इमरान खान की गिरफ्तारी, घर पहुंची पुलिस

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ इस्लामाबाद की एक अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़े

दूसरी बार लगातार WTC के फाइनल में पहुंचा भारत

यह मामला एक महिला जज को धमकी देने से जुड़ा है। इसके पहले खान के खिलाफ 3 मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हैं। इनमें से एक में उन्हें फिलहाल जेल जाने से राहत मिल चुकी है। सोमवार को अदालत ने पुलिस को दिए ऑर्डर में कहा- इमरान को गिरफ्तार करने के बाद 29 मार्च को हमारे सामने पेश करें। पिछले साल 20 अगस्त को इमरान ने अपने खिलाफ आदेश देने वाली जेबा चौधरी को कोर्ट परिसर में धमकी दी थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तारी से बचने के लिए इमरान समर्थकों के साथ एक रोड शो और रैली के लिए निकल चुके हैं। इसकी पुष्टि नहीं हुई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर पुलिस की एक टीम और रेंजर कमांडो का एक दस्ता इमरान खान के लाहौर स्थित ‘जमान पार्क’ वाले घर पहुंच चुका है। माना जा रहा है कि अब किसी भी वक्त पुलिस और रेंजर की टीम खान के समर्थकों को वहां से खदेड़कर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। इसके बाद उन्हें हेलिकॉप्टर से इस्लामाबाद लाया जा सकता है।

खान पर अब तक कुल 80 केस दर्ज हो चुके हैं। खान पर तोशाखाना में जमा गिफ्ट्स को सस्ते में खरीदने और ज्यादा दामों में बेचने का आरोप है। इसे लेकर पाकिस्‍तान के चुनाव आयोग ने उन्हें 5 साल के लिए अयोग्‍य घोषित किया है। उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई है।

Related posts

भारत का नाभिकीय त्रिकोण हुआ पूरा, PM ने INS अरिहन्त के कर्मीदल से की भेंट

mahesh yadav

मदरसों के आधुनिकीकरण पर सरकार ने खर्चे 1000 करोड़ रुपये

bharatkhabar

सतीश महाना होंगे यूपी विधानसभा अध्यक्ष, आठवीं बार बने हैं विधायक

Neetu Rajbhar