Uncategorized

यूपी में ‘योगी’ राज, आदित्यनाथ होंगे प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री

Yogi यूपी में 'योगी' राज, आदित्यनाथ होंगे प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री

लखनऊ। यूपी में सीएम पद के लिए चल रही कशमश के बीच विधायक दल के नेताओं की मीटिंग हुई और, के नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगी है। इस तरह से योगी आदित्यनाथ प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे। 11 मार्च को प्रदेश में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद से इस बात को लेकर कयास लगाए जाते रहे कि प्रदेश की सर्वाच्च कुर्सी पर कौन बैठेगा, जिसपर आज बीजेपी के विधायक दल की मीटिंग के बाद अंतिम फैसला लेते हुए योगी आदित्यनाथ का नाम चुना गया है।

Yogi यूपी में 'योगी' राज, आदित्यनाथ होंगे प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री

बता दें कि शनिवार दोपहर से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग चल रही थी। आदित्यनाथ के नाम के एलान होने से पहले कई नेताओं के नाम पर चर्चा हो रही थी जिसमें राजनाथ सिंह, मनोज सिन्हा, दिनेश शर्मा आदि के नाम सबसे आगे थे।

कौन हैं योगी आदित्यनाथ- आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद रहे हैं। आदित्यनाथ की छवि कट्टर हिंदू के रुप में होती रही है। वर्ष 1998 से लगातार योगी आदित्यनाथ गोरखपुर का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। पिछले आम चुनावो में योगी आदित्यनाथ पांचवी बार लगातार गोरखपुर से सांसद चुने गए थे। बता दें कि योगी जी हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक हैं। वर्ष 1998 में गुरु अवैद्यनाथ के राजनीति से सन्यास लेने के बाद उन्होंने आदित्यनाथ को उत्तराधिकारी घोषित किया गया था जिसके बाद 12वीं लोकसभा में चुन कर 1998 में आदित्यनाथ पहली बार गोरखपुर से सांसद बने।

योगी आदित्यनाथ के जीवन की मुख्य बातें-

  • 5 जून 1972 को उत्तराखंड के छोटे से गांव में जन्मे योगी आदित्यनाथ
  • 26 साल की उम्र में पहली बार बने सांसद
  • हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक हैं योगी जी
  • योगी आदित्यनाथ का असल नाम है अजय सिंह बिष्ट
  • शैक्षिक योग्यता-गणित से बीएससी
  • उत्तराखण्ड के गढ़वाल के रहने वाले है योगी
  • 44 साल के योगी गोरखपुर से 5 बार से सांसद है
  • योगी आदित्यनाथ 1999, 2002, 2004, 2009 और 2014 का लोकसभा चुनाव जीतें हैं।

Related posts

अलविदा 2017- लोगों को पसंद आई सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्में

Vijay Shrer

उत्तराखंड के प्रसिद्ध जन आंदोलनकारी लोक वाहिनी के अध्यक्ष डा. शमशेर सिंह बिष्ट का ऩिधन

Rani Naqvi

बर्फबारी के चलते गायब हुए तीनों पर्यटक मिले

Rahul srivastava