Uncategorized उत्तराखंड

बर्फबारी के चलते गायब हुए तीनों पर्यटक मिले

Dadan pal बर्फबारी के चलते गायब हुए तीनों पर्यटक मिले

डोडीताल।उत्तरकाशी के डोडीताल में ट्रेकिंग करने के लिए आए दिल्ली के तीन पर्यटकों का पता लगा लिया गया है। पुलिस प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद भटके यात्रियों का पता लगाया है। आपको बता दें कि दिल्ली से घूमने आए तीन पर्यटक डोडी ताल से हनुमान चट्टी मार्ग पर बर्फवारी के चलते मार्ग भटक गए थे, परिजनों के बताए हालात के मुताबिक पुलिस ने फॉरेस्ट टीम की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरु किया और आखिरकार उनका पता लगा लिया।

Dadan pal बर्फबारी के चलते गायब हुए तीनों पर्यटक मिले

सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक लापता हुए पर्यटकों ने सिग्नल मिलने पर अपने परिजनों से संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस और फॉरेस्ट की एक टीम हेलीकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन के लिए निकली। इस बारे में बताते हुए एसपी ने कहा है कि टीम उन लोगों तक पहुंच चुकी है और मंगलवार शाम तक उन पर्यटकों को बड़कोट लाया जा रहा है। एसपी ददन पाल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा है कि परिजनों के शिकायत आईजी एसडीआरएफ ने जांच के लिए टीम को भेजा और यात्रियां का पता लगा लिया है।

यात्री की पहचान साउथ दिल्ली ग्रेटर कैलास निवासी श्रेयश श्रीधर, अभिषेक सूद व तपोवृत टूटेजा के रुप में हुई है। तीनों 26 दिसंबर को उत्तरकाशी से डोडीताल के लिए गए थे। 27 की सुबह इन पर्यटकों ने अपने परिजनों को फोन पर सूचना दी कि 30 दिसंबर को वे डोडीताल से हनुमान चट्टी के लिए चलेंगे तथा 31 दिसंबर को बड़कोट पहुंच जाएंगे।

Related posts

Uttarakhand: पिथौरागढ़ में बादल फटने से मची तबाही, राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी

Rahul

हल्द्वानी: सैन्य सम्मान पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता का भाजपा पर वार, कहा BJP को हर जगह करना पड़ रहा विरोध का सामना

Rahul

सीएम ने की समीक्षा, कहा सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता

pratiyush chaubey