Breaking News featured देश यूपी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया कालीन एक्सपो मार्ट का शुभारंभ, अखिलेश यादव ने जमकर साधा निशाना

809150b6 3a66 446c 8cc3 0bcb6fa58cc3 सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया कालीन एक्सपो मार्ट का शुभारंभ, अखिलेश यादव ने जमकर साधा निशाना

लखनऊ। देश में आए दिन राजनीतिक पार्टियों में हलचलें तेज होती रहती हैं। राजनीतिक पार्टियों के द्वारा एक-दूसरे के कामों को लेकर खूब तंज कसा जाता है। यह कोई नई बात नहीं है। उक-दूसरे पर तंज कसने की प्रक्रिया दशकों पुरानी है। ऐसा ही आज उत्तर प्रदेश की राजनीति में देखने को मिला है, जहां पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भदोही में कारपेट एक्सपो मार्ट का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकार्पण को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भदोही कार्पेट एक्सपो-मार्ट का तीसरी बार होने वाला लोकार्पणण् सरकार बताए बाबतपुर-भदोही मार्ग व बाकी अधूरे काम कब पूरे होंगे। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 7.5 एकड़ क्षेत्र में 180 करोड़ रूपये से बने भदोही कालीन एक्सपो मार्ट का शुभारंभ किया है।

सरकार बताए बाबतपुर-भदोही मार्ग व बाकी अधूरे काम कब पूरे होंगे- अखिलेश

बता दें कि अखिलेश यादव ने गुरूवार को मार्ट की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा कि भाजपा सरकार सपा के कामों का दुबारा उद्घाटन-लोकार्पण करते-करते अब तीन बार भी करने लगी है, जैसे ‘भदोही कार्पेट एक्सपो-मार्ट’ का तीसरी बार होने वाला लोकार्पण। सरकार बताए बाबतपुर-भदोही मार्ग व बाकी अधूरे काम कब पूरे होंगे। भाजपा दिखावटी इवेंट मैनेजमेंट में जनता का पैसा न बर्बाद करे। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 7.5 एकड़ क्षेत्र में 180 करोड़ रूपये से बने भदोही कालीन एक्सपो मार्ट का शुभारंभ किया है। इस बाजार से देश विदेश के खरीददार और स्थानीय कालीन निर्माताओं को एक ही छत के नीचे व्यापर के अवसर मिलेंगे।

कालीन एक्सपो मार्ट बिल्कुल हाईटेक सुविधाओं से लैस-

कालीन एक्सपो मार्ट बिल्कुल हाईटेक सुविधाओं से लैस है। इसमें 94 दुकानें हैं। ग्राउंड फ्लोर पर 30, प्रथम तल पर 31 और दूसरे तल पर 33 दुकाने हैं। मार्ट की छत पर कैंटीन व कैफेटेरिया बनाया गया है। तीन मंजिला कारपेट मार्ट के जरिए योगी सरकार यूपी के कारपेट उद्योग को देश और दुनिया में नई ऊंचाई देने जा रही है। इसके साथ ही यूपी के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम और निवेश निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्घार्थ नाथ सिंह ने बताया कि यह अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। भदोही के कालीन उद्योग की अहम भूमिका है लेकिन इस पर पिछली सरकारों ने ध्यान नहीं दिया।

Related posts

यौन शोषण मामला: हाईकोर्ट ने दिए सख्त निर्देश, ‘कोई नेता पंचकूला ना पहुंच पाए’

Pradeep sharma

8 मार्च को जात-पात, भाषा, राजनीतिक, सांस्कृतिक भेदभाव से परे एकजुट होकर देश की महिलाएं इस दिन को मनाती हैं

Rani Naqvi

एक तरफा प्यार में पागल युवक ने कर दी ये अपराध

Vijay Shrer