featured यूपी

अब नहीं बांटे जाएंगे स्मार्टफोन, अखिलेश की स्कीम को योगी ने किया रद्द

akhilesh yogi अब नहीं बांटे जाएंगे स्मार्टफोन, अखिलेश की स्कीम को योगी ने किया रद्द

लखनऊ। यूपी में योगी सरकार को एक महीना पूरा हो चुका है और बीते 30 दिनों के दौरान सरकार करीबन 30 अहम फैसले लिए है। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही है योगी सरकार अखिलेश की सबसे करीबी स्मार्ट फोन योजना को रद्द कर रही है।

akhilesh yogi अब नहीं बांटे जाएंगे स्मार्टफोन, अखिलेश की स्कीम को योगी ने किया रद्द

हालांकि सरकार की तरफ से किसी भी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। अगर सूत्रों की मानें तो यूपी सरकार ने योजना को कैंसिल करने के अधिकारियों को आदेश दे दिए है। इस योजना में 5 करोड़ लोगों को स्मार्टफोन देना ऐलान किया गया था। इस स्कीम को अखिलेश ने बीते साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया था। जिसके लिए अब तक करीबन 1.4 करोड़ लोगों ने आवेदन भी किया था। पूर्व सरकार का कहना था कि ये योजना उन छात्रों के लिए है जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो, 10वीं पास कर चुके हो, परिवार की आय 5 लाख से कम हो। बरहाल इससे पहले योगी सरकार कई अखिलेश सरकार की कई योजनाओं में फेरबदल कर चुकी है।

समाजवादी पेंशन योजना पर लगाई रोक:-

समाजवादी पेंशन योजना अखिलेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक थी जिस पर फिलहाल योगी सरकार ने रोक लगा दी है। इसके साथ ही इस योजना पर जांच के आदेश भी दिए है। इस योजना में जांच इस बात की होगी जिन्हें पेंशन मिल रही है वो उसके असली हकदार है भी या नहीं। योगी ने जांच रिपोर्ट के लिए एक महीने का समय दिया है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को हर महीने 500 रुपये वहीं विधवाओं, दिव्यांगो और बुजुर्गों को 1000 रुपये दिए जाते है।

जल्द ही टूट सकता है अखिलेश का साइकिल ट्रैक:-

अखिलेश सरकार ने यूपी के ज्यादातर शहरों में सड़क किनारे साइकिल ट्रैक बनवाया था लेकिन अब योगी सरकार इस ट्रैक को तोड़ने का मन बना रही है। जिसमें खासतौर पर लखनऊ और नोएडा जैसे शहर शामिल है। कहा जा रहा है कि योगी ने इस मामले पर वित्त, नगर विकास और पीडब्लूडी के मंत्रियों से भी बातचीत की है। लेकिन अभी इस पर आखिरी फैसला नहीं लिया गया है।

अखिलेश की फोटो वाले राशन कार्ड कैंसिल:-

सत्ता धारी योगी सरकार ने योगी सरकार ने अधिकारियों से कहा है कि तुंरत जारी किए गए इन राशन कार्डों को वापस लिया जाए और इनकी जगह स्मार्ट राशन कार्ड बांटे जाए। यानि कि अब से ये राशन कार्ड रद्द कर दिए गए है। हालांकि इस बात की कोई भी जानकारी नहीं मिली है ये नए राशन कार्ड कब से बनवाए जाएंगे और कब तक जनता के पास पहुंचेंगे। यूपी में कुल 3 करोड़ 40 लाख अखिलेश की फोटो वाले राशन कार्ड छपे थे जिसमें से 2 करोड़ 80 लाख राशन कार्ड बट चुके हैं ऐसे में बचे हुए 60 लाख राशन कार्डों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो को हाल में जारी किए गए राशन कार्ड से हटाने का निर्देश दिया है।

akhiesh rashan card pic अब नहीं बांटे जाएंगे स्मार्टफोन, अखिलेश की स्कीम को योगी ने किया रद्द

‘समाजवादी शब्द’ का सफाया:-

बीती सरकार की बात करें तो उन्होंने ज्यादातर योजनाओं में ‘समाजवादी शब्द’ का इस्तेमाल जरुर किया था फिर चाहे समाजवादी पेंशन योजना हो, समाजवादी एंबुलेंस सेवा या फिर समाजवादी स्मार्ट फोन योजना ही क्यों ना हो। लेकन अब आपको ये सब नाम नहीं सुनाई देंगे क्योंकि योगी सरकार ने ‘समाजवादी शब्द’ का सफाया करते हुए अब समाजवादी की जगह मुख्यमंत्री शब्द जोड़ दिया है।

Related posts

वायरल वीडियो: चीन में एक फूड डिलिवरी ड्राइवर की बहादुरी से बची छह साल की बच्ची की जान

Rani Naqvi

जानिए नंदगांव में कैसी चल रहीं भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां?

Rozy Ali

उत्तराखंडः अल्मोड़ा शहीद स्मारक में कारगिल शहीदों को श्रद्धांजली दी गयी

mahesh yadav