featured देश

जेल में बंद शशिकला का अब AIADMK से नहीं है कोई नाता

sasikala1 जेल में बंद शशिकला का अब AIADMK से नहीं है कोई नाता

तमिलनाडु। अम्मा की मौत के बाद एआईएडीएमके पार्टी में लगातार उठापटक चल रही थी। लेकिन अब जेल में बद आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा काट रही शशिकला को उनके भतीजे दिनकरण के साथ पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ये फैसला एक आपातकालीन बैठक के दौरान लिया गया।

sasikala1 जेल में बंद शशिकला का अब AIADMK से नहीं है कोई नाता

इस फैसले के ऊपर तमिलनाडु सरकार के वित्त मंत्री डी जयकुमार का कहना है कि पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों की उम्मीदों के अनुरुप सभी के समर्थन से ये फैसला लिया गया। पार्टी नेताओं का कहना है कि पार्टी की बागडोर किसी एक परिवार के हाथ में नहीं होना चाहिए और उसे एक परिवार से शासित नहीं होना चाहिए। इसी वजह से ये फैसला लिया गया।

palanisamy 1 जेल में बंद शशिकला का अब AIADMK से नहीं है कोई नाता

हालांकि उन्होंने ये भी बताया की रोजाना के कामकाज के लिए एक समिति बनाई जाएगी। इस बैठक में 25 मंत्री और सांसद शामिल थे। वहीं ऐसी भी खबरें आ रही है कि दो गुटों में बंटी पार्टी में सुलह हो सकती है, यानि कि मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम एक साथ आ सकते है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि पार्टी पन्नीरसेल्वल को राज्य का वित्तमंत्री बना सकती है।

paneer जेल में बंद शशिकला का अब AIADMK से नहीं है कोई नाता

बता दें कि कुछ ही समय पहले शशिकला के भतीजे को गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद ये कोशिशे तेज हो गई थी। दिनाकरण पर आर के नगर उपचुनाव से पहले एआईएडीएमके पार्टी चुनाव चिन्ह को लेकर रिश्वत देने का आरोप था। कहा जा रहा है इस केस में दोनों पार्टियों के बीच बिचौलिए करने वाले सुकेश चंदेर को 60 करोड़ रुपये की पेशकश की थी।

जानिए जेल में क्यों बंद है शशिकला?

Related posts

उपराष्‍ट्रपति ने किया बेल्जियम का दौरा,12वें एशिया-यूरोप शिखर सम्‍मेलन में लेंगे भाग

mahesh yadav

पहाड़ का हिस्सा गिरने से बद्रीनाथ का रास्ता बन्द, रावत बोले सभी सुरक्षित

Srishti vishwakarma

किसानों के साथ हुए अत्याचार से सपा नेता आहत अपने घर की कर डाली किलेबंदी

sushil kumar