featured देश

कृषि के लिए अलग से पेश हो बजट: योगेन्द्र यादव

yogendra yadav कृषि के लिए अलग से पेश हो बजट: योगेन्द्र यादव

नई दिल्ली। संसद में आम बजट पेश होने से दो दिन पूर्व स्वराज अभियान के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने कृषि के लिए अलग बजट पेश करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार से किसानों की न्यूनतम आय सुनिश्चित करने के लिए मिनिमम एश्योर्ड इन्कम कानून बनाने की भी मांग की है।

yogendra yadav कृषि के लिए अलग से पेश हो बजट: योगेन्द्र यादव

पार्टी कार्यालय में सोमवार को आगामी एक फरवरी को पेश होने वाले आम बजट के दिन होने वाली किसान संसद की जानकारी देते हुए योगेन्द्र यादव ने कहा कि मोदी सरकार अभी तक की सबसे किसान विरोधी सरकार रही है। इस सरकार ने किसानों के हित में कोई बेहतर काम नहीं किया। सरकार ने पिछले बजट में किसानों के लिए बड़े-बड़े वादे किये लेकिन उनकी जमीनी हकीकत कुछ ओर ही निकली। यादव ने कहा कि किसान लगातार आत्महत्या करते रहे लेकिन किसानों को कोई राहत नहीं दी। इसीलिए स्वराज अभियान की किसान विंग जयकिसान आंदोलन सरकार से मांग करता है कि आगामी बजट में नोटबंदी से किसानों को हुए नुकसान का आंकलन करके उसकी जल्द भरपायी की जाए। साथ ही कृषि के लिए अलग बजट पेश करने का प्रावधान किया जाए ताकि किसान एवं उनकी समस्याओं को प्राथमिकता मिले।

योगेन्द्र यादव ने सरकार से मांग की कि नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन फंड के तहत किसानों की न्यूनतम आय सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा बड़ी सिंचाई परियोजाओं को जल्द पूरा किया जाए। सरकार बटाई वाले किसानों को खेत का मालिकाना हक रखने वाले किसानों की तरह आसान लोन मुहैया कराये एवं परंपरागत खेती(जैविक खेती) को बढ़ावा दे। उन्होंने कहा कि यदि किसान अपनी फसल को न्यनतम समर्थन मूल्य से कम पर बेचे तो उसके बीच के अंतर की राशि का सरकार भुगतान करे।

Related posts

आज गोरखपुर में सैनिक स्कूल का सीएम योगी करेंगे शिलान्यास, जानिए खासियत

Shailendra Singh

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने आर्थिक मंदी को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर साधा निशाना

Rani Naqvi

होली से पहले गरीब बुजुर्गों को मिलेगा तोहफा, सरकार देगी तीन माह की पेंशन

Aditya Mishra