Breaking News featured देश

….तो क्या कांग्रेस के नारों के सहारे अगले साल लोकसभा के चुनावी मैदान में उतरेगी BJP? ट्वीटर पर ट्रोल हुए अमित शाह

amit shah 02 1501633890 ....तो क्या कांग्रेस के नारों के सहारे अगले साल लोकसभा के चुनावी मैदान में उतरेगी BJP? ट्वीटर पर ट्रोल हुए अमित शाह

2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी नरेंद्र मोदी के दम पर सत्ता में आई थी, और अब अगले साल लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी यही जादू चलाने की जद्दोजहद में लगी है। कल यानि कि शनिवार को मोदी सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर जहां एक तरफ बीजेपी इन चार सालों की अपनी उपलब्धियां गिनाने में लगी है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल चार साल की मोदी सरकार की खामियां गिना रही है। कल राहुल गांधी की अगुआई वाले मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के खिलाफ देश के कई हिस्सों में ‘विश्वघात दिवस’ मनाया और राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर पर मोदी सरकार के चार साल का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया है। तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने मोदी सरकार की तारीफों के पुल बांधे।

 

amit shah 02 1501633890 ....तो क्या कांग्रेस के नारों के सहारे अगले साल लोकसभा के चुनावी मैदान में उतरेगी BJP? ट्वीटर पर ट्रोल हुए अमित शाह
Amit Shah (File Photo)

 

इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के ‘अच्छ दिन’ वाले वादे पर कहा कि सरकार ने चार साल में अपने वादे पूरे करने के लिए काफी कदम उठाए हैं और एक साल अब भी बाकी है। शाह ने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि देश की राजनीति में चौंकाने वाला बदलाव हुआ है और प्रधानमंत्री के खिलाफ रहने वाले लोग झूठ फैलाकर हमेशा इसे जोर-जोर से बोलते रहते हैं। मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर शाह ने इसकी ‘‘कामयाबियों’’ का ब्योरा दिया और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस से मिलने वाली संभावित चुनौतियों पर निशाना साधा।

 

कांग्रेस ने मनाया ‘विश्वासघात दिवस’, राहुल गांधी ने शेयर किया 4 साल की मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड

 

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि, ”मैं यह नई चीज देख रहा हूं और लगता है कि विपक्ष ने 2019 के चुनावों तक इसी रणनीति पर चलने का फैसला किया है… इसका एक सूत्री एजेंडा ‘मोदी हटाओ’ का है जबकि बीजेपी एवं मोदी कुव्यवस्था, भ्रष्टाचार और गरीबी मिटाना चाहते हैं ताकि स्थिरता एवं विकास कायम हो।’’

 

बीजेपी अध्यक्ष के इस ‘मोदी हटाओ’ वाले बयान पर स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने तंज कसा है। दरअसल इसकी शुरूआत वहां से हुई जब एक च्वीचर यूजर ने सीनियर जर्नलिस्ट राजदीप सरदेसाई से कहा कि उन्होंने यह बात पहले ही कह दी थी कि बीजेपी ऐसा बयान देगी।

कांग्रेस ने देश के गरीबो को धोखा दिया है: पीएम मोदी

यूजर ने पत्रकार को टैग करते हुए लिखा, ‘सरदेसाई को सलाम… तीन महीने पहले आपने कहा था कि बीजेपी इसका सहारा जरूर लेगी कि ‘वो कहते हैं मोदी हटाओ, मैं कहता हूं कि देश बचाओ।’ और आज अमित शाह ने आपका स्लोगन कॉपी कर लिया अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में।’

 

 

यूजर के इस ट्वीट पर राजदीप ने जवाब में एक हंसने की इमोजी लगाते हुए लिखा, ‘तो अब मुझे लगता है कि मुझे इस स्लोगन का अधिकार मिल जाना चाहिए।’

 

 

राजदीप के इस ट्वीट पर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने याद दिलाया कि इस स्लोगन पर किसी और का नहीं बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अधिकार है। योगेंद्र ने राजदीप के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘निष्पक्षता के साथ कहूं तो इस स्लोगन पर इंदिरा गांधी का अधिकार है! उन्होंने कहा था, ‘वो कहते हैं इंदिरा हटाओ, मैं कहती हूं गरीबी हटाओ।’

 

 

गौरतलब है कि शनिवार को मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बाजेपी ने देशभर में जश्न मनाया है। इस मौके पर अमित शाह ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कांग्रेस पर जमकर हमला किया।

Related posts

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरु हो सकती है चार मुद्दो पर चर्चा

Srishti vishwakarma

बरसाना धाम में आज होगी लड्डू होली की रौनक, जानिए क्या है इसका महत्व

Aditya Mishra

खेल राज्यमंत्री ने ‘राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2019’ का शुभारंभ किया

mahesh yadav